आगरा। आगरा में शवों के पोस्टमार्टम अब सुबह दस बजे से हुआ करेंगे। दो महीने पहले दिशा कमेटी के अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक में ये निर्णय लिया गया था। इसी निर्णय पर अमल करते हुए प्रशासन ने अब ये व्यवस्था की है।
मेडिकल कॊलेज परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर शवों का विच्छेदन अभी तक दोपहर दो बजे बाद शुरू होता था, जो उन लोगों के लिए बहुत कष्टदायक होता था जिनके नजदीकी अथवा किसी परिवारीजन की मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। कभी-कभी तो पोस्टमार्टम के लिए बीस-बीस घंटे इंतजार करना पड़ जाता था।
दो माह पूर्व हुई दिशा कमेटी की बैठक में कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद राज कुमार चाहर के समक्ष यह विषय उठा था। बैठक में मौजूद जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने भी एकस्वर से मांग की थी कि शवों के पोस्टमार्टम सुबह दस बजे से शुरू कराए जाएं ताकि मृतकों के परिवारीजनों को कष्ट न हो। सांसद चाहर ने इस बारे में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॊ. श्रीवास्तव को सुबह दस बजे से पोस्टमार्टम शुरू कराने के निर्देश दिए थे।
आज दिशा कमेटी के उस फैसले पर अमल हो गया है। सीएमओ ने इस बारे में आदेश जारी करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर दिया है कि सप्ताह में किस दिन कौन उप मुख्य चिकित्साधिकारी/परामर्शदाता सुबह दस बजे पोस्टमार्टम गृह पर उपस्थित रहकर समय पर पोस्टमार्टम शुरू कराएगा।
सीएमओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोमवार को डॊ. एसएम प्रजापति, मंगलवार को डॊ. नंदन सिंह, बुधवार को डॊ. मुकेश चौधरी, गुरुवार को डॊ. पियूष जैन, शुक्रवार को डॊ. सुशील कुमार, शनिवार को डॊ. धर्मेश्वर श्रीवास्तव, रविवार को डॊ. प्रभात कुमार पोस्टमार्टम गृह के प्रभारी रहेंगे। इनके अलावा डॊ. अंशुल पारीक और डॊ. शशिकांत राहुल को रिजर्व में रखा गया है। सायं आठ से सुबह आठ बजे का समय एक्सीडेंटल केस के लिए रखा गया है।
सीएमओ ने आदेश में कहा है कि उपरोक्त उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का दायित्व होगा कि वे आवंटित दिवस में सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम गृह पर उपस्थित होकर पोस्टमार्टम कार्य शुरू कराएं। विलंब से आने वाले चिकित्साधिकारी व स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति सहित आख्या भेजने को भी कहा गया है।
सांसद राज कुमार चाहर ने बताया कि जिलाधिकारी और सीएमओ ने उन्हें सुबह दस बजे से पोस्टमार्टम शुरू होने के बारे में अवगत कराया है। अब मृतक के परिवारीजनों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अभी तक दोपहर में दो या तीन बजे के बाद पोस्टमार्टम शुरू होते थे, जिससे मृतक के परिवारीजनों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि ज़िलाधिकारी आगरा और सीएमओ आगरा ने यह जानकारी भी दी है कि पोस्टमार्टम गृह पर कौन डॉक्टर किस दिन रहेगा और कौन रिजर्व में रखा जाएगा। इसका नोट भी बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025