आगरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क में “बोट संचालन” का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में एमएलसी विजय शिवहरे और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फीता काटा और बोटिंग सुविधा का उद्घाटन किया।
इस मौके पर एमएलसी विजय शिवहरे ने मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत सुभाष पार्क में कराए गए लैंडस्केपिंग, डिजाइनिंग, सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पार्क की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों से जानकारी ली।
एमएलसी विजय शिवहरे ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सुभाष पार्क के साथ-साथ सुभाष कॉलोनी के जीर्णोद्धार का कार्य भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि पार्क में शुरू की गई बोटिंग सुविधा पर्यटकों और शहरवासियों के लिए नया आकर्षण बनेगी.
उन्होंने कहा कि आज लोग स्वास्थ्य के लिए प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं और ऐसे में सुभाष पार्क उनके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। पार्क में हरियाली, सुंदर वाटिकाएं, शाम की सैर के लिए पाथवे और एडीए द्वारा तैयार की गई विभिन्न कलाकृतियां इसे खास बनाती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगरा के लोग रोजमर्रा की व्यस्तता से समय निकालकर स्वास्थ्य के लिए इस पार्क का उपयोग करेंगे।
847.77 लाख की लागत से हुआ पार्क का विकास कार्य
बताया गया कि सुभाष पार्क पहले जर्जर हालत में था, जिसे आकर्षक और सुविधाजनक बनाने की जरूरत थी। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से पार्क के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य कराए गए। कुल लागत 847.77 लाख रुपये बताई गई है, जिसमें 420.84 लाख रुपये से सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण और 426.93 लाख रुपये से लैंडस्केप डिजाइनिंग का कार्य कराया गया।
बच्चों और परिवारों के लिए कई नई सुविधाएं
पार्क में आने वाले लोगों के लिए कई नई सुविधाएं विकसित की गई हैं। इसमें बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया, झूले और वातानुकूलित भवन में इंडोर गेम्स की व्यवस्था की गई है। इंडोर गेम्स में कैरम, शतरंज, वीडियो गेम, टेबल टेनिस, फुटबॉल आदि शामिल हैं।
इसके अलावा पार्क में चिट-चैट जोन, ओपन एयर जिम, योगा और मेडिटेशन जोन, स्टारगेजिंग जोन, आकर्षण के लिए डेक बोर्ड भी तैयार किया गया है। सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई हैं। आगंतुकों के लिए खानपान की सुविधा हेतु फूड स्टॉल भी बनाया गया है।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026