आगरा। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने आज तोता का ताल (मदिया कटरा क्षेत्र) में बवाल करा दिया। यहां बन रहे एक नाले के लिए अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रवर्तन दल ने कई दुकानदारों की बुरी तरह पिटाई कर दी। चार दुकानदारों को चोटें लगी हैं। इसके बाद पूरे बाजार में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते विरोध में बाजार बंद हो गया। मौके पर जमकर हंगामा हो रहा है। नगर निगम प्रवर्तन दल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। सभी दुकानदार बाजार में ही धरने पर बैठ गए हैं।
तोता का ताल क्षेत्र में नगर निगम की ओर से एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले के लिए सर्वे करने तय हो गया था कि नाला उसी जगह बनाया जाएगा जहां पर वर्तमान में नालियां हैं। इधर नाले का निर्माण करने वाले ठेकेदार प्रशांत पालीवाल और एई सोमेश ने आज नगर निगम के प्रवर्तन दल को बुला लिया।
नगर निगम प्रवर्तन दल के लोगों ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर नाली के पीछे दुकानों के अंदर तक तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसका दुकानदारों ने विरोध किया तो प्रवर्तन दल में शामिल लोगों ने दुकानदारों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। कई दुकानदारों को पीटा गया, जिसमें रिंकू बंसल, बब्बल यादव और राहुल सैनी के साथ ही एक अन्य दुकानदार घायल हो गया। किसी के सिर में चोट लगी है तो किसी के हाथ में।
प्रवर्तन दल द्वारा दुकानदारों से मारपीट किए जाने पर बाजार में आक्रोश फैल गया। सभी दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए और विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर प्रवर्तन दल को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। सभी दुकानदार बाजार में ही धरने पर बैठ गए हैं और रह-रह कर नारेबाजी कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक मौके पर हंगामा जारी था। पुलिस भी पहुंचकर गई थी और आक्रोशित व्यापारियों को शांत करने की कोशिश कर रही थी। हंगामा बढ़ने पर नगर निगम की टीम मौके से चली गई थी।
सूचना मिलने के बाद भाजपा पार्षद शरद चौहान भी मौके पर पहुंच गए थे। शरद चौहान का कहना है कि बाजार में प्रवर्तन दल ने बहुत गलत किया है। नाले के बारे में पहले ही सब कुछ तय हो चुका था, तो फिर आज तोड़फोड़ किए जाने की क्या जरूरत थी।
- गांव से गौरव तक: सुधीर सक्सेना ने रायपुर में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल - July 22, 2025
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025