आगरा: नेशनल चैंबर के जीवनी मंडी स्थित भवन पर 75वाँ गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सभी साथियों ने राष्ट्रीय गान किया और देश के अमर शहीदों को याद करते हुए जयघोष किये गये।
इससे पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने सांसद राजकुमार चाहर जी एवं पूर्व एमएलए (फतेहाबाद) जितेन्द्र वर्मा का माल्यार्पण कर एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया।
चैंबर सभागार में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए सांसद चाहर ने बताया कि शास्त्रीपुरम में स्थापित एसटीपीआई भवन तैयार है उनका प्रयास है कि फरवरी के मध्य में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों इसका उद्घाटन हो। आगरा को आईटी हब घोषित किया जाये इसके लिए प्रयास केन्द्र व प्रदेश सरकार के साथ जारी है। टीटीजेड आगरा में लागू है किन्तु फतेहाबाद से आगे टीटीजेड लागू नहीं होता, सभी क्षेत्र के उद्यमी एवं व्यापारी वर्ग से आग्रह है कि एक बार इस क्षेत्र का दौरा करें और यहां कई उद्योग (फूड प्रोसेसिंग, हैल्थी फूड व डेयरी उत्पाद) स्थापित करने के लिए यह क्षेत्र बहुत उपयोगी व उपयुक्त है।
सांसद ने कहा कि बटेश्वर में केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, सभी जनप्रतिनिधियों, आगरा मंडल के समस्त अधिकारियों और नेशनल चैम्बर के सदस्यों के साथ बैठक शीघ्र होगी, जिसमें जिले के विकास का एजेंडा तैयार होगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रेम सागर अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल के अलावा संजय गोयल, हरिओम अग्रवाल, रवि शर्मा, अंशुल कौशल, संजय गोयल, वीरेन्द्र गुप्ता, योगेश जिन्दल, गोपाल खंडेलवाल, राजेन्द्र गर्ग, डॉ. रीता अग्रवाल, अशोक गोयल, अनुज विकल, संजीव अग्रवाल, रवि अग्रवाल उपस्थित थे।
- Agra News: अटल विचारों को साकार करती पहल: आगरा कॉलेज में गेस्ट हाउस निर्माण के लिए मिला ₹11 लाख का सहयोग - December 30, 2025
- Agra News: मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर 8 जिंदा कारतूस के पकड़ा गया युवक, पूछताछ में जुटी पुलिस - December 30, 2025
- Agra News: तेज रफ्तार कार का कहर, ट्रांस यमुना फेस-1 में बाइक सवारों को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हादसा - December 30, 2025