Agra News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर मंत्री जयवीर सिंह ने बंटवाए राहत किट, पीड़ित परिवारों को दिए 4-4 लाख के चैक

स्थानीय समाचार

आगरा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को तहसील सदर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

यमुना कटान रोकने के निर्देश

तनौरा नूरपुर गांव के लोगों ने मंत्री के सामने यमुना नदी से हो रहे कटान और विद्युत आपूर्ति की समस्या उठाई। इस पर मंत्री ने सिंचाई विभाग को भूमि कटान रोकने के लिए स्थायी ठोकर का सर्वे कराने और विद्युत विभाग को दो घंटे सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राहत किट और खाद्य सामग्री का वितरण

बरौली गूजर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाढ़ आश्रय स्थल पर मंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें खाद्य सामग्री व बाढ़ राहत किट वितरित किए। उन्होंने राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को मौके पर बुलाकर सख्त निर्देश दिए कि फसलों, मकानों और पशुओं के नुकसान का भौतिक व ड्रोन सर्वे कर रिपोर्ट तुरंत पोर्टल पर अपलोड करें। मंत्री ने कहा कि कोई भी परिवार मुआवजे से वंचित नहीं रहना चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मृतक परिजन को दिया मुआवजा

इसके बाद मंत्री गढ़ी रामफल गांव पहुंचे, जहां हाल ही में 19 वर्षीय रवेंद्र पुत्र डम्बर सिंह की यमुना में डूबकर मौत हो गई थी। मंत्री ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और मृतक के पिता को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये का चैक प्रदान किया।

गार्ड ऑफ ऑनर और अन्य परिवारों को चैक

सर्किट हाउस पहुंचने पर मंत्री जयवीर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां उन्होंने जनपद में दैवीय आपदा से मृत 5 परिवारों को मुख्यमंत्री राज्य आपदा मोचक निधि से 4-4 लाख रुपये के चैक भी प्रदान किए।

चैक पाने वालों में मीना देवी, किरन, लक्ष्मी, आनंद गोस्वामी और ओमवती शामिल रहे, जिनके स्वजनों की मृत्यु डूबने, सर्पदंश और अन्य हादसों में हुई थी।

-up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh