आगरा: आज से आमजन के सफर के लिए मेट्रो शुरू कर दी गई है। पहले दिन भीड़ जरूर कम रही लेकिन पहली बार सफर करने वाले लोगों में उत्साह दिखा। इसमें कई पर्यटक भी शामिल रहे। वह ताजमहल और आगरा किला घूमने के लिए आए थे। पहले दिन स्टेशन पर चॉकलेट देकर यात्रियों का स्वागत किया गया। यात्रियों ने कहा कि मेट्रो शुरू होने से यातायात सुविधा तो बेहतर होगी। इससे समय की बचत होगी। तो कुछ लोगों ने सिर्फ मेट्रो में सफर करने के लिए ही टिकट खरीदी जिससे वो मेट्रो में सफर कर आंनद ले सके
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि सात मार्च से ताजपूर्वी से मन:कामेश्वर तक मेट्रो ट्रेन का संचालन आमजन के लिए शुरू कर दिया गया है। ट्रेन सुबह छह से रात 10 बजे तक चलेगी। इसमें एक स्टेशन तक 10 रुपये, दो स्टेशन तक 15 रुपये, 3-6 स्टेशन तक 20 रुपये किराया है। पांच ट्रेनें चलाई जाएंगी।
टिकट की अवधि 20 मिनट है। इससे ज्यादा देर तक स्टेशन पर रुकने पर 10 रुपये प्रतिघंटा जुर्माना लगेगा। टिकट के लिए काउंटर भी बने हैं। आगरा मेट्रो के ऑफिशियल एप से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, इसके बाद उसमें ऑप्शन दिखने लगेंगे।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025