आगरा। जीएसटी विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान व्यापारियों के लिए हर मोड़ पर संकटमोचक की भूमिका निभाने वाले एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 मारुति शरण चौबे को सोमवार को द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन ने भव्य विदाई दी।
कार्यक्रम में 21 किलो फूलों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया और उन्हें संकट मोचन की उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह में फैडरेशन अध्यक्ष विजय सामा ने कहा कि चौबे जी का व्यवहार व्यापारियों के लिए बड़े भाई जैसा रहा है। वे हर परिस्थिति में समाधान लेकर सामने खड़े हुए।
समारोह में उपस्थित व्यापारियों और अधिकारियों के बीच मारुति शरण चौबे ने विनम्रता से कहा, मैंने केवल अपनी जिम्मेदारी निभाई। अगर किसी को थोड़ी भी राहत या मार्गदर्शन मिला, तो वही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
एसोसिएशन के सलाहकार अजय महाजन ने एमनेस्टी योजना के प्रचार-प्रसार और उससे मिले व्यापारिक लाभ की सराहना की।
कार्यक्रम में एडीएल कमिश्नर ग्रेड-2 अंजनी अग्रवाल, जेसी ऑडिट प्रमोद दुबे, बीडी शुक्ला, गोपाल तिवारी, सहित फैडरेशन के कोषाध्यक्ष दिलप्रीत, उपाध्यक्ष प्रमोद महाजन, संजय अरोड़ा, हितेश, घनश्याम कश्यप, संरक्षक चाँद दीवान, प्रमोद जैन, प्रदीप मेहरा, संजय मगन, रवि जम्मू, मोहित जैन, मुकेश आसवानी, जतिन खुराना आदि उपस्थित रहे।
- Agra News: मायके में रह रही पत्नी ने जाने से किया इंकार तो फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया पति, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान - July 1, 2025
- Agra News: अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा परिवहन विभाग - July 1, 2025
- Agra News: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बचाई गई हथनी ने संरक्षण केंद्र में पूरे किये 5 साल - July 1, 2025