Agra News: प्रेमी ने प्रेमिका की हत्याकर शव कुंए में फेंका, एक माह से लापता थी महिला, मायके वालों को था पति पर शक

Crime





आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता एक माह से अधिक समय से गायब थी। मायके वालों को पति पर उसे गायब कर देने का शक था। पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुटी थी, लेकिन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रही थी, अचानक पुलिस के हाथ कुछ सबूत लगे जो चौंकाने वाले थे। सबूतों के आधार पर पुलिस ने खुलासा किया कि महिला की हत्या की गई थी और हत्याकांड पति ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने अंजाम दिया था। शादी के लिए दबाव बनाने पर उसने प्रेमिका की हत्या कर दी।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, युवक ने अपनी महिला मित्र की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था, करीब एक माह बाद महिला मित्र का मोबाइल फोन ऑन होते ही पुलिस ने प्रेमी को दबोच लिया।

ताजगंज क्षेत्र में सेठी नामक अपनी पत्नी फिजा के साथ रह रहा था। पड़ोसी जनपद मथुरा के राया के रहने वाले फिजा के पिता ने विगत मार्च माह में अपनी बेटी के कई दिनों से गायब होने की रिपोर्ट थाना ताजगंज में दर्ज कराई थी। उन्होंने फिजा के पति पर अनहोनी करने के आरोप लगाए थे। पुलिस के साथ ही परिजन फिजा की तलाश कर रहे थे।

गत आठ अप्रैल को फिजा का मोबाइल फोन ऑन हुआ, इसकी जांच की गई तो मोबाइल फोन भीमसेन यादव के पास निकला, जांच में सामने आया कि फिजा और भीमसेन यादव के प्रेम संबंध थे। पुलिस ने भीमसेन यादव को संभल जिले से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ करने पर पूरा मामला खुल गया। पुलिस की पूछताछ में भीमसेन यादव ने बताया कि फिजा की हत्या करने के बाद शव कुएं में फेंक दिया था। शव सूखे कुएं में फेंक कर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी थी। पुलिस ने ताजगंज क्षेत्र के नौबारी स्थित कुएं से शव बरामद कर लिया।

भीमसेन ने पुलिस को बताया कि मृतक महिला से उसके प्रेम संबंध थे। वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके पास आ गई थी। वह उस पर शादी करने का दबाव डालने लगी थी। भीमसेन ने बताया कि वह कई दिन तो उसे समझाता रहा पर वह शादी करने की जिद पर अड़ी रही। 15 मार्च को उसने महिला को मार दिया और उसके शव को गांव के पास स्थित सूखे कुंए में फेंक दिया और उसके ऊपर मिट्टी डाल दी, ताकि किसी को शव दिखाई न दे। आरोपी प्रेमी को जेल भेजा जा रहा है।




Dr. Bhanu Pratap Singh