आगरा। मानवता और सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब ‘प्रयास’ ने मंगलवार को लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय (लेडी लायल) में नव प्रसूताओं की सुविधा के लिए चार बड़े कूलर भेंट किए। इस सामाजिक पहल की शुरुआत लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान और द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय भार्गव द्वारा की गई।
कार्यक्रम में जितेंद्र चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज निर्माण में सामाजिक संगठनों की भागीदारी को बढ़ावा दे रहे हैं। उसी प्रेरणा के अनुरूप लायंस क्लब यह प्रयास कर रहा है ताकि जिला महिला चिकित्सालय को एक आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित किया जा सके।
क्लब अध्यक्ष आशु मित्तल ने बताया कि यह सेवा कार्य राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान के मार्गदर्शन में किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लायंस क्लब ‘प्रयास’ अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार में सहयोग करता रहेगा, जिसमें आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति भी शामिल होगी।
चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ. रचना गुप्ता ने इस सहयोग के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसी पहलें अस्पताल की सेवाओं को और सुदृढ़ करती हैं और मरीजों को बेहतर सुविधा देने में मददगार होती हैं।
इस अवसर पर क्लब सचिव मनीष बंसल, वरिष्ठ सदस्य डॉ. परिणीता बंसल, आशु जैन सहित कई सदस्य एवं चिकित्सालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
महिला आयोग अध्यक्ष ने की थी घोषणा
ज्ञातव्य है कि अभी तीन दिन पहले ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने लेडी लायल अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें कूलर काम करते नहीं मिले थे। भीषण गर्मी में अस्पताल में भर्ती महिलाओं का हाल बेहाल था। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई थी और जल्द ही अस्पताल में चार कूलर लगवाने का वायदा किया था। लायंस क्लब ने इसी क्रम में ये कूलर लगवाये हैं।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025