आगरा। नगर निगम की जांच कमेटी ने हेमा पेट्रोल पंप से पश्चिमपुरी चौराहे तक वर्ष 2023–24 में हुए सड़क निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने के कार्य में गंभीर गड़बड़ियों की पुष्टि कर दी है। रविवार को कमेटी के सदस्यों ने अपनी जांच आख्या महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह को सौंप दी। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि स्थलीय निरीक्षण में वित्तीय अनियमितताएं पाई गई हैं, इसलिए पूरे प्रकरण की थर्ड पार्टी जांच कराना आवश्यक है।
अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर
पार्षदों के दल ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि—
नगर निगम अधिकारियों द्वारा जांच से संबंधित कोई पत्राचार उपलब्ध नहीं कराया गया।
स्थलीय निरीक्षण में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ।
कार्य से संबंधित मूल पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई गई।
कमेटी ने बताया कि मौके पर किए गए निरीक्षण में कार्य गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई तथा कई बिंदुओं पर वित्तीय अनियमितताओं की आशंका स्पष्ट दिखी।
मीडिया में खुलासे के बाद बढ़ा मामला
उक्त मार्ग पर सड़क निर्माण और टाइल बिछाने में अनियमितताओं का मामला सबसे पहले मीडिया रिपोर्टों के जरिए सामने आया था। इसके बाद नगर निगम सदन की बैठक में पार्षदों ने जोरदार हंगामा करते हुए पूरे प्रकरण की जांच की मांग की थी।
महापौर ने तत्काल नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को जांच कमेटी गठित कर सात दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। परंतु सात दिनों में कमेटी का गठन न होने पर, अधिकारियों की उदासीनता देखते हुए महापौर ने स्वयं कमेटी का गठन किया।
इन सदस्यों को सौंपी गई थी जांच जिम्मेदारी
महापौर द्वारा गठित कमेटी में पार्षद हेमन्त प्रजापति, बसपा पार्षद दल के नेता यशपाल सिंह, पार्षद प्रवीना राजावत, पार्षद रवि करौतिया, पार्षद वीरेन्द्र सिंह लोधी, अपर नगर आयुक्त, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, अधिशासी अभियंता अरविन्द श्रीवास्तव, शामिल थे।
जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद अब इस पूरे प्रकरण की थर्ड पार्टी द्वारा विस्तृत जांच कराए जाने की संभावना प्रबल हो गई है। नगर निगम प्रशासन पर अब इस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर निगाहें टिकी हैं।
- Agra News: अर्हम शक्ति ध्यान योग शिविर सम्पन्न, साधना और सकारात्मक ऊर्जा से साधकों ने पाया मानसिक संतुलन - December 31, 2025
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025