आगरा: इनर व्हील क्लब आगरा का अधिष्ठापन समारोह होटल पीएल पैलेस दिनांक 17 जुलाई को आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगठन सेक्रेटरी नीलू सिंह धाकरे उपस्थिति रही । विशेष अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष मंजू जैन जी क्लब की अध्यक्ष आदरणीय मधु बघेल की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
समारोह मै नए सत्र की कार्यकारिणी का गठन हुआ। नए सत्र में क्लब की प्रेसिडेंट वर्षा सपरा जी को क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मधु बघेल जी ने कॉलर और पिन पहना कर सम्मानित किया । वाइस प्रेसिडेंट मनीषा अरोड़ा, सेक्रेटरी पारुल भारद्वाज और जॉइंट सेक्रेटरी सोनिया चांदना , कोषाध्यक्ष निर्मल बत्रा जी, आइएसओ वीणा कौशिक जी और क्लब एडिटर रेणुका नवानी जी को चुना गया ।
एक्सयूकेटिव मेंबर्स में शशि जैन, मंगेश जैन , दीप्ति दयाल जी , निशा सिंह, शेफाली नायर , सुरभि दुआ , बबीता भारद्वाज, ज्योति चावला को शामिल किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व नेशनल एडिटर सोनल बंसल जी जेड पीसी रमा जी दोनों क्लबो से आए हुए प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी का उपहार देकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रीति बंसल और मनीषा अरोड़ा ने किया। श्रीमती मधु बघेल जी को क्लब का सी जी आर बनाया गया यह हमारे क्लब के लिए बहुत गौरव की बात है । क्लब की सदस्य मीनू सिरोही और राधा गुप्ता जी के द्वारा सिलाई मशीन रोजगार के लिए दो जरूरत मंद को दी गई और तुलसी के पौधों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में शोभी माथुर जी माधुरी कुलश्रेष्ठ बबीता पाठक अंजना असीजा सरला मोदी अनीता अग्रवाल साधना गुप्ता प्रतिमा चौहान अनुपम शर्मा नीलू पाराशर सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहेl अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी अध्यक्ष मनीषा अरोड़ा जी द्वारा दिया गया।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025