Agra News: नेशनल चैम्बर की बैठक में आगरा के विकास को लेकर बने ठोस प्रस्ताव, एमएलसी विजय शिवहरे ने दिए आश्वासन

स्थानीय समाचार

आगरा। औद्योगिक विकास और शहर की प्रमुख समस्याओं के समाधान को लेकर मंगलवार को नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, उत्तर प्रदेश, आगरा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने की, जबकि संचालन पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे उपस्थित रहे, जिन्होंने आगरा के विकास से जुड़े अनेक मुद्दों पर ठोस आश्वासन दिए।

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने आगरा की औद्योगिक व आधारभूत समस्याओं से संबंधित 13 सूत्रीय प्रतिवेदन माननीय सदस्य को सौंपा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री शिवहरे ने कहा कि आगरा में फैसिलिटी सेंटर की स्थापना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, जिससे स्थानीय उद्योगों को एक सशक्त मंच मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यमुना में रबर चेक डैम निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी वार्ता हो चुकी है, और यह परियोजना जल्द ही मूर्त रूप लेगी।

विधान परिषद सदस्य ने बताया कि आगरा में इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण अकोला और मलपुरा के बीच ग्रामीण क्षेत्र में किया जाएगा, जो प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर होगा। इससे खेल पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा और आगरा को एक नई पहचान मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट की जानकारी दी है, जिससे आगरा में रात्रिकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और शहर का आर्थिक व सांस्कृतिक प्रवाह और सक्रिय होगा।

शिवहरे ने बताया कि आगरा में आईटी पार्क की स्थापना के लिए लखनऊ में आईटी मंत्री से शीघ्र बैठक की जाएगी, जिससे शहर को डिजिटल विकास की नई दिशा मिलेगी। वहीं लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड के मसले पर उन्होंने कहा कि यह विषय मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा ताकि उद्योग जगत को राहत मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताज संरक्षित क्षेत्र (TTZ) के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं और सर्वोच्च न्यायालय में प्रभावी पैरवी के लिए एक सशक्त टीम गठित की गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में इन सभी प्रयासों के परिणाम आगरा के विकास में स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे।

बैठक में उपस्थित उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने श्री शिवहरे के वक्तव्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह संवाद आगरा के समग्र विकास की दिशा में एक सकारात्मक और ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। बैठक में संजय गोयल, विवेक जैन, संजय कुमार गोयल, संजय अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह, राजीव तिवारी, शलभ शर्मा, विजय बंसल, गिरीश चंद्र गोयल, नीतेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, मनोज बंसल, अशोक गोयल सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh