Agra News: फतेहाबाद में पहले की जमकर मारपीट, फिर दो युवकों को ज़बरन उठा ले गये दबंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

Crime





आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाया गया है। कस्बे में बाह मार्ग के पास चौराहा स्थित एक दुकान में बैठे दो युवकों के साथ दर्जनभर दबंगों ने पहले जमकर मारपीट की और फिर उन्हें जबरन मैक्स गाड़ी सहित उठाकर ले गए। वारदात की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना बसई अरेला के नगला भरी गांव में दो दिन पहले हुई दूध की टंकी चोरी से जुड़ी बताई जा रही है। नगला भरी गांव के ही युवक सुनील और अतुल ने रात के समय मैक्स सवार चोरों द्वारा की गई एक दर्जन से अधिक दूध की टंकियों की चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। पीड़ित युवकों ने चोरों की पहचान भी बताई थी।

इसी बात से नाराज़ होकर दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोगों ने युवकों को सबक सिखाने के लिए इन दोनों युवकों के ताऊ की दुकान पर धावा बोला। दोनों युवक ताऊ की दुकान पर आए हुए थे। वहां मौजूद दोनों युवकों के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि उसे अभी इस घटना के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है, जिसमें दोनों युवकों से मारपीट और फिर बाद में मैक्स गाड़ी में डालकर ले जाते देखा जा सकता है।

राहुल ने बताया कि दूध की पांच टंकियां चोरी हो गई थीं। उनके गांव से पांच और दूसरे गांव से दस केन दूध चोरी हुई थी। उनके चाचा सुनील और भाई अतुल दूध लेकर एक कोल्ड स्टोरेज पर ले जा रहे थे। जिन लोगों ने दूध की टंकिया चोरी की थी, वही लोग उनके चाचा और भाई को मारपीट कर उठा ले गये हैं।




Dr. Bhanu Pratap Singh