आगरा: कमलानगर क्षेत्र में बाईपास की सर्विस रोड स्थित होटल डीडी सुइट के रूफटॉप रेस्तरां में शनिवार की रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के संजय प्लेस स्टेशन ऑफिसर सोमदत्त सोनकर ने बताया कि अग्निकांड में रूफटॉप में बनी किचन और डीजे व फर्नीचर को नुकसान पहुंचा। कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि होटल के सात-आठ कमरों में यात्री रुके हुए थे, दूसरी मंजिल पर भी एक दंपत्ति की पचासवीं वैवाहिक वर्षगांठ का समारोह चल रहा था। होटल को पूरी तरह खाली करा लिया गया।
एफएसओ सोनकर ने बताया कि संभावना है कि होटल के चौथी मंजिल पर स्थित रूफटॉप रेस्टोरेंट की किचन की चिमनी में जमा ऑयल ने आग पकड़ी और यह आग शीघ्र ही फैल गई। आग रात करीब 8.50 बजे लगी। सूचना मिलने के दस मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड पहुंच गई। होटल कर्मियों ने समय रहते फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया इससे आग को शीघ्र नियंत्रित किया जा सका।
हालांकि आग की लपटें देखकर होटल के आसपास के भवनों के स्वामी भी दहशत में आ गए थे। आग की लपटें उठते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लोग सीढ़ियों से उतरकर नीचे की ओर भागे। आग लगने की वजह से ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बन गई थी।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025