Agra News: बेसिक शिक्षा की जमीनी पड़ताल, BSA जितेंद्र कुमार गोंड ने छात्राओं से लिया फीडबैक, शिक्षकों को दिए कड़े निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) जितेन्द्र कुमार गोंड ने विकास खंड बरौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान शासन व विभाग द्वारा संचालित शैक्षिक योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया।

निरीक्षण के दौरान बीएसए ने छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया। भोजन निर्धारित मीनू के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण मिला। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई, आवासीय सुविधाओं और विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभों को लेकर संवाद किया तथा उनके अनुभवों का फीडबैक भी लिया।

इसके बाद बीएसए नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छीपीटोला पहुंचे, जहां आयोजित शिक्षक संकुल बैठक में उन्होंने सहभागिता की। बैठक में एजेंडा के अनुसार शिक्षण कार्य की प्रगति, शैक्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन और विद्यालयों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। बीएसए ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शैक्षिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जाए और सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक छात्र-छात्रा तक प्रभावी रूप से पहुंचे।

बीएसए जितेन्द्र कुमार गोंड ने कहा कि बेसिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नियमित निरीक्षण और समीक्षा की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके समग्र विकास पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित शिक्षक संकुल बैठकों में डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक/वरिष्ठ प्रवक्ता (डायट), बीईओ, जिला समन्वयक, डायट मेंटर, एसआरजी और एआरपी ने भी प्रतिभाग किया। बैठकों में पठन-पाठन को अधिक प्रभावी बनाने, शिक्षण नवाचार अपनाने और शिक्षा संकुलों के माध्यम से व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh