आगरा। भक्ति, श्रद्धा और आस्था के रंगों से सराबोर मां चामुण्डा देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को कलश स्थापना एवं भव्य कलश यात्रा के साथ वार्षिक मेले का शुभारंभ हुआ।
राजामंडी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित प्राचीन मां चामुण्डा मंदिर में आयोजित इस आयोजन में करीब तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पीले वस्त्र धारण किए श्रद्धालु सिर पर मंगल कलश लेकर मां की झांकी के साथ ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुन पर भक्तिभाव में झूमते नजर आए। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने “जय माता दी” के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
भव्य कलश यात्रा ने किया नगर भ्रमण
मंगल कलश से सजी झांकी यात्रा मंदिर से शुरू होकर न्यू राजामंडी, तोता का ताल, लोहामंडी चौराहा, बल्देवगंज, राजामंडी रेलवे फाटक होते हुए सेंट जॉन्स चौराहा व किदवई पार्क से होती हुई वापस मंदिर पहुंचकर विश्राम में परिवर्तित हुई। मार्ग में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
12 को फूल बंगला व देवी जागरण, 14 अप्रैल को भण्डारा
मंदिर समिति के अध्यक्ष चौधरी दरब सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को मां चामुण्डा का विशेष श्रंगार, फूल बंगला, 84 भोग और देवी जागरण का आयोजन होगा। रात्रि में भव्य जागरण के दौरान प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा माता की महिमा का गुणगान होगा। 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
शोभायात्रा में विपिन चौधरी (सचिव), विजय दत्त शर्मा (कोषाध्यक्ष), पार्षद विक्रांत सिंह कुशवाह, वीरेन्द्रानन्द ब्रह्मचारी, पुजारी सुरेन्द्र गिरि, संजय, लाला, सोनू, सुशील, दिलीप कुमार, श्यामू, विजय वर्मा, पिंकी, बरखा आदि की मौजूदगी खास रही।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025