Agra News: दीवाली की रात ताजनगरी में आगजनी का कहर, रातभर आग बुझाने को दौड़ती रही दमकलें

स्थानीय समाचार

आगरा। रोशनी और खुशियों के त्योहार दीवाली की रात ताजनगरी के कई इलाकों में आगजनी की एक के बाद एक घटनाओं ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी। आतिशबाजी और शॉर्ट सर्किट के बीच शहर के अलग-अलग हिस्सों में आग लगी। गनीमत रही कि किसी घटना में जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रातभर सायरन बजाती सड़कों पर दौड़ती रहीं।

जगदीशपुरा में सिलेंडर फटने से छह घायल

सबसे पहले जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की गली नंबर पांच में देर रात एक घर में गैस सिलेंडर फट गया। धमाके से घर के बाहरी हिस्से में बनी दो दुकानों की दीवार ढह गई और छह लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया।

कोठी मीना बाजार में कूड़े के ढेर में आग

कुछ ही देर बाद कोठी मीना बाजार मैदान में कूड़े के ढेर में भीषण आग लगी। पास में पटाखों की दुकानें होने के कारण भय का माहौल बन गया, लेकिन फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी।

आवास विकास कॉलोनी और मंटोला में आग

आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-20 में आतिशबाजी की चिंगारी से मकान की छत पर आग लग गई। स्थानीय लोग बाल्टी और पाइप लेकर आग बुझाने पहुंचे। इसी तरह मंटोला क्षेत्र में भी छत पर रखे कबाड़ में आग लगी, जिसे फायर ब्रिगेड ने समय रहते काबू में किया।

फैक्ट्री और दुकानें भी जल गईं

मारुति स्टेट के पास राजा नामक व्यक्ति की फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगी और लाखों रुपये का सामान जल गया। किरावली कस्बे के मिढ़ाकुर बाजार में तीन मंजिला कपड़ों की दुकान में आग लगी, जिसमें रखे वस्त्र जलकर राख हो गए। इसी इलाके में आतिशबाजी की चिंगारी से तीन खोखों में भी आग लगी।

आंवल खेड़ा क्षेत्र में जलेसर रोड स्थित परचून की दुकान में भी आग लगी और लाखों रुपये का नुकसान हुआ। वहीं सिकंदरा क्षेत्र में दौड़ती दमकल एक मोटरसाइकिल सवार को चपेट में ले बैठी, जिससे अफरा-तफरी मची।

न्यू आगरा में हार्डवेयर दुकान में भी आग

सुबह तक राहत का माहौल बनते-बनते न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी इलाके से हार्डवेयर की दुकान और उसके ऊपर बने दो मंजिला मकान में आग लगने की खबर आई। दमकल की तीन गाड़ियां कई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहीं।

दीवाली की इस रात ताजनगरी में जहां एक ओर शहर रोशनी से जगमगा रहा था, वहीं दूसरी ओर धुएं के बादल और दमकलों की सायरन ने त्योहार की रात को डर और चिंता में बदल दिया। प्रशासन अब हर स्थल की जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh