आगरा। सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ महीने भर से ज्यादा समय से अनशन कर रहे किसान नेता श्याम सिंह चाहर को आज उस समय एक सफलता मिली जब सुरक्षा ग्रामीण आवासीय समिति के निवर्तमान सचिव केपी यादव पर धारा 420 में थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।
सहकारिता विभाग के बरौली अहीर में तैनात एडीसीओ अरविंद चौहान द्वारा द्वारा यह रिपोर्ट लिखाई गई है। समिति द्वारा फर्जी तरीके से ऑडिट कराने पर यह एफआईआर दर्ज कराई गई है।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर द्वारा जिन मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, उनमें एक इस समिति का भी था। चाहर ने समिति के सचिव के साथ ही अध्यक्ष प्रदीप यादव पर भी मुकदमा लिखाने की मांग की थी, जो अभी पूरी नहीं हुई है।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर का अनशन अभी जारी है। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि कल बुधवार से किसान नेता श्याम सिंह चाहर की 85 वर्षीय वृद्ध मां मुक्ता देवी सहित 11 वृद्ध महिला व पुरुष किसान विकास भवन पर सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि अन्य मांगों के पूरे हुए बिना आंदोलन समाप्त नहीं होगा। सीडीओ ऑफिस पर धरने में चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, छीतरिया, रामू चौधरी, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, विशम्बर सिंह, विनोद फौजदार, लाखन सिंह, महेश फौजदार, दाता राम लोधी, जितेंद्र तोमर, हाकिम सिंह, बांकेलाल रामप्रकाश चाहर, विश्मवर सिंह चाहर, राम सिंह चाहर, मुकेश शर्मा, बबलू कुमार आदि किसान मौजूद रहे।
- Agra News: जिलाधिकारी की पहल पर सदर पुलिस ने पकड़ा फर्जी बैनामे कराने वाला गिरोह, चार दबोचे, दो अन्य की तलाश - January 21, 2025
- Agra News: किरावली एसडीएम प्रकरण में नौ महिलाओं सहित 14 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज - January 21, 2025
- Agra News: बहन को करता था सर्राफा कारोबारी परेशान इसलिए मारी गोली, दोनो आरोपी पुलिस ने पकड़े - January 21, 2025