आगरा। कमला नगर क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल संचालक के द्वारा एक बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ किया गया है। बच्चे को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगा दी गई है, जिसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। बच्चों के परिजनों ने कमला नगर थाने में संचालक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
प्रतीक गर्ग पुत्र पंकज गर्ग निवासी कावेरी कुंज अपने 26 महीने के बेटे तानुष गर्ग को लेकर कमला नगर में मेटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर वैक्सीन लगवाने गए थे। बच्चे के पिता प्रतीक का कहना है कि 4300 रुपए लेकर बच्चे को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगा दी गई। प्रतीक का कहना है कि जो वैक्सीन लगाई गई थी उसके कवर को उन्होंने ऐसे ही देखा कि कहीं एक्सपायर्ड तो नहीं है और वह एक्सपायर्ड निकली। यह दो महीने पहले एक्सपायर हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया। एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें परिजन बोल रहे हैं एक्सपायरी वैक्सीन कैसे लग गई।
डॉक्टर कह रहे हैं उनसे गलती हुई है। परिजनों ने उनसे लिखित में भी लिया है कि एक्सपायर्ड वैक्सीन लगाई गई है। एक्सपायर्ड वैक्सीन लगने के बाद बच्चे को कुछ हो ना जाये इस चिंता में परिजन बेहाल हैं। प्रतीक का कहना है कि किसी एक पार्षद का भी उनके पास फोन आ रहा है जो मामले को रफा दफा करने की बात कर रहा है और कह रहा है, वह कोई कार्रवाई नहीं करें। प्रतीक ने बताया थाने में भी मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है। पुलिस पर भी कुछ स्थानीय लोगों का दबाव है। अब मुकदमा दर्ज होगा या नहीं इस पर उनकी निगाहें टिकी हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार ली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ, जेडी वेंस बने उपराष्ट्रपति - January 20, 2025
- अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने विदाई से पहले भारत में अपने अनुभवों को किया साझा, प्यार-सम्मान और यहां से मिली सीख का जिक्र - January 20, 2025
- Agra News: सड़कों की मरम्मत के नाम पर खानापूरी, नियॉन तितली और डमरू हुए फेल, अब लगाए जा रहे खंभों पर त्रिशूल - January 20, 2025