आगरा। केंद्र सरकार ने लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता और इंजीनियर उमेश शर्मा को ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) अथॉरिटी का सदस्य नामित किया है।
टीटीजेड अथॉरिटी में सदस्य बनने पर विजय गुप्ता ने इसे सम्मान से अधिक बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि यह दायित्व ताजमहल जैसी विश्व धरोहर की सुरक्षा, आगरा की अर्थव्यवस्था और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक विकास को आमने-सामने खड़ा करना गलत है, क्योंकि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।
विजय गुप्ता ने बताया कि उनकी प्राथमिकता टीटीजेड क्षेत्र में ऐसे व्यावहारिक और संतुलित समाधान तैयार करने की होगी, जिससे ताजमहल और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और साथ ही स्थानीय उद्योग, व्यापारी, कारीगर व श्रमिक अनावश्यक परेशान न हों।
उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय मानकों का पालन करने वाले उद्योगों को स्पष्ट दिशा, तकनीकी सहयोग और संक्रमण काल में आवश्यक समर्थन मिलना चाहिए, ताकि वे स्वच्छ और टिकाऊ तकनीकों को आसानी से अपना सकें।
वहीं, इंजीनियर उमेश शर्मा को दोबारा टीटीजेड अथॉरिटी का सदस्य बनाए जाने से उद्योग जगत में नई उम्मीद जगी है। वे पहले भी टीटीजेड के सदस्य रह चुके हैं।
उमेश शर्मा ने कहा कि टीटीजेड क्षेत्र में कार्यरत विशेषकर लघु एवं मध्यम उद्योगों को स्पष्ट नियम, व्यावहारिक समाधान और तकनीकी मार्गदर्शन मिलना चाहिए, ताकि वे पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हुए अपने व्यवसाय को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ा सकें।
- CJM साहब को वापस लाओ…संभल में सीजेएम के तबादले पर वकीलों का भारी हंगामा, कोर्ट के बाहर नारेबाजी - January 21, 2026
- प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश: केपी कॉलेज के पास तालाब में गिरा विमान, दोनों पायलट सुरक्षित - January 21, 2026
- अंतरिक्ष की ‘शक्ति’ सुनीता विलियम्स नासा से सेवानिवृत्त: 27 साल की सेवा और 608 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद दी विदाई - January 21, 2026