Agra News: भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल विरोधी होर्डिंग पुलिस ने हटाया, लगाने वालों की जांच में जुटी पुलिस, फोर्स तैनात

REGIONAL

 

नाई की सराय प्रकरण से बिगड़े हालात

आगरा। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही क्षत्रिय समाज सांसद बघेल के प्रति लामबंद हो गया है। सांसद बघेल पर नाइ की सराय प्रकरण में एक तरफा पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के आरोप लगे हैं। इसके बाद भी भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है। जिसके विरोध में शनिवार को सांसद विरोधी होर्डिंग  लगाकर उनका विरोध जताया है।

क्षत्रिय समाज के लोगों ने शनिवार को आवलखेड़ा स्थित गायत्री शक्तिपीठ के सामने सांसद विरोधी होर्डिंग लगाकर तीखा विरोध जताया है। होर्डिंग की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने होल्डिंग्स को हटा दिया है। पुलिस गायत्री शक्तिपीठ के सामने होल्डिंग से लगाने वालों की जांच में जुट गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के विरुद्ध क्षत्रिय समाज ने एकत्रित होकर 10 मार्च को मुड़ी चौराहा स्थित पंचायत करने का ऐलान किया था। पुलिस ने महापंचायत स्थगित करने को लेकर क्षत्रिय समाज के साथ बैठक की। लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया। उसके बावजूद क्षत्रिय समाज गांव-गांव जाकर महापंचायत के लिए लोगों को एकत्रित करने में जुट है। जिसको लेकर क्षत्रिय समाज के नेता मनोज सिकरवार समेत 36 समाज के लोगों को 107/116 की कार्रवाई में पुलिस द्वारा नोटिस देकर पाबंद किया गया है।

इस प्रकरण से बिगड़े हालात

17 फरवरी को बीएससी की प्रथम वर्ष की छात्रा तमन्ना बघेल ने पुलिस भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। मामले में क्षत्रिय समाज के कलुआ व उसके भाई जीतू, बंटी और अनिल देवी के विरुद्ध छात्रा के आत्महत्या के मामले में थाना खंदौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। इसके बाद से ही थाना प्रभारी खन्दौली समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। तभी से क्षत्रिय समाज केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के विरोध में आ गया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में क्षत्रिय समाज कल 10 मार्च को मुड़ी चौराहे स्थित महापंचायत करने जा रहा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh