Agra News: क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर करोडों की महाठगी का भंडाफोड़; कई राज्यों में फैला था नेटवर्क, मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार

Crime

आगरा। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक बड़े संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। साइबर क्राइम टीम ने एडीसीपी क्राइम के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो मुख्य सरगना विनय और विनोद को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क देश के छह राज्यों में फैला हुआ था और अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दे चुका है।

क्रिप्टो मुनाफे का झांसा, करोड़ों की ठगी

आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी में तेज और गारंटीड रिटर्न का सपना दिखाकर हजारों लोगों को अपने जाल में फंसाया। निवेशकों को भरोसे में लेकर उनसे बड़ी रकम जमा कराई गई और बाद में संपर्क तोड़ लिया गया।

सेमिनार बने ठगी का हथियार

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह देश के अलग-अलग शहरों में बड़े पैमाने पर सेमिनार और प्रेजेंटेशन आयोजित करता था। इन कार्यक्रमों में आकर्षक योजनाएं बताकर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया जाता था, जिससे बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार हो गए।

पुराने अपराधियों से जुड़ा नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपी विनोद पर पहले से ही बागपत में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं गिरोह का एक अन्य सदस्य पहले भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार, इस ठगी की साजिश वर्ष 2018 में रची गई थी और तभी से यह गिरोह सक्रिय था।

विदेशी निवेश की भी जांच

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ठगी से जुटाई गई रकम का एक हिस्सा विदेशों में निवेश किया गया। फिलहाल साइबर क्राइम टीम बैंक खातों, डिजिटल लेनदेन और मनी ट्रेल की गहन जांच कर रही है। कई खातों को फ्रीज किया जा चुका है और अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

और खुलासों के संकेत, जनता को चेतावनी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और बड़े खुलासे हो सकते हैं। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी गारंटीड रिटर्न या तेज मुनाफे के लालच में न आएं और निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें।

Dr. Bhanu Pratap Singh