आगरा: जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आज शुक्रवार को अभूतपूर्व दृश्य उत्पन्न हो गया। समीक्षा बैठक के दौरान अचानक उत्तेजित हुए बीडीओ ने जिलाधिकारी से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। इस घटना से बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी सन्न रह गए। थाना रकाबगंज में पूरी घटना की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि जिलाधिकारी के शिविर कार्यालय में शुक्रवार को सुबह दस बजे शासन की प्राथमिक योजनाओं की समीक्षा बैठक हो रही थी। बैठक में सीडीओ के साथ जनपद के सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी सभी से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ले रहे थे। इसी बीच ब्लॉक बरौली अहीर के बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान अचानक उत्तेजित हो गए और उन्होंने अमर्यादित आचरण करने का प्रयास किया। अनिरुद्ध सिंह चौहान ने जिलाधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग किया, गाली-गलौज कर धमकी दी व मारपीट एवं शारीरिक हमला कर हाथा-पाई का प्रयास किया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी।

जिलाधिकारी के साथ बीडीओ द्वारा किए गए अमर्यादित आचरण को देख बैठक में मौजूद सभी लोग क्षुब्ध रह गए। बदले माहौल में बैठक को स्थगित कर दिया गया।
इस मामले में खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान के खिलाफ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) खन्दौली पंकज कुमार ने थाना रकाबगंज में धारा 323, 504, 506, 332 में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राथमिकी के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अकोला सुष्मिता यादव, खण्ड विकास अधिकारी एत्मादपुर-खन्दौली अमित कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बिचपुरी नेहा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अकोला शैलेंद्र सिंह सोलंकी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) खन्दौली पंकज कुमार उपस्थित थे।
- सुल्तानपुर: अमर्यादित बयान और लापरवाही के आरोप में वीर सिंहपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद निलंबित - October 27, 2025
- महाराष्ट्र डॉक्टर आत्महत्या मामला: राहुल गांधी बोले – सिस्टम ने मिलकर मारा, अब भारत की हर बेटी को डर नहीं, न्याय चाहिए - October 27, 2025
- गाजियाबाद में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस 1200 बेड वाले यशोदा मेडिसिटी का राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी रहे उपस्थित - October 27, 2025