आगरा। आगरा व्यापार मंडल ने बीते साल सितंबर माह में आगरा में हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अधिवेशन में सहयोग देने वाले सहयोगी संगठनों का सम्मान किया।
रविवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग और रामलीला समिति के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने इस मौके पर कहा कि व्यापारी वर्ग के सहयोग के बिना समाजसेवा या किसी अन्य आयोजन की सफलता संभव नहीं हो सकती। आपसी सहयोग और परस्पर एकता आगरा के उद्योग जगत एवं व्यापारी वर्ग को मिसाल के रूप में प्रस्तुत करती है।
उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि व्यापारी एकता और उद्योग जगत की एकजुटता आगरा व्यापार मंडल को आदर्श बनाती है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल की इस दृढ़निश्चितता के कारण ही जीएसटी के अधिकारियों का रुख बदला। उपस्थित व्यापारियों के आग्रह पर उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर निगम एवं टोरंट पावर के साथ व्यवस्थित बैठक सुनिश्चित करेंगे, ताकि व्यापारियों की संबंधित समस्याओं का समाधान निकल सके।
समारोह में अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि जब प्रांत के अधिकारियों ने प्रांतीय अधिवेशन के आतिथ्य की जिम्मेदारी आगरा व्यापार मंडल को प्रदान की तो आगरा की 80 से अधिक व्यापारिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़ कर सहयोग को हाथ बढ़ाए। एक हजार लोगों के खा− पान से लेकर हर सुविधा के लिए सभी ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले 80 से अधिक व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए आगरा व्यापार मंडल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत महामंत्री अशोक मंगवानी, संगठन महामंत्री राकेश बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राठौड़, राजेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, दुष्यंत गर्ग, योगेश रखवानी, अंशुल अग्रवाल, अखिल मोहन मित्तल ने किया।
समारोह का संचालन जय पुरसनानी और संदीप ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कुमुद ग्रोवर आदि उपस्थित रहीं।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025