आपात स्थिति के लिए सीएमओ ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
आगरा: चीन से फैला HMPV वायरस भारत में पहुंच चुका है. कर्नाटक में दो, तमिलनाडु में दो और बंगाल व गुजरात में एक—एक बच्चा इस वायरस से संक्रमित मिला है. तीन केस मिलने के बाद से अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कर्नटक में तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण पाया गया है. वहीं गुजरात में भी दो महीने के बच्चे में ये संक्रमण मिला है.
आगरा में अलर्ट
आगरा में भी स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दिया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि HMPV वायरस से बचाव के लिए एसएन में जांच की व्यवस्था की जाएगी. इस संबंध में सीएमओ आगरा का कहना है कि आगरा स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नागरिकों से अपील है कि घबराएं नहीं और स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें। जन समुदाय के लिए किसी भी आपात स्थिति में सी एम ओ आगरा कंट्रोल रूम नंबर +91 87913 93336, 0562-2600412
जानिए क्या है HMPV
हृयूमन मोटान्यूमोवायरस, जिसे HMPV के छोटे नाम से भी जानाजाता है, इंसानों की श्वसन प्रक्रिया पर प्रभाव डालने वाला वायरस है. श्वसन संबंधी अन्य वायरस की तरह यह भी संक्रमित लोगों के खांसने—छींकने के दौरान उनके करीब रहने से फैलता है. इस वायरस की वजह से लोगों को सर्दी, खाुसी, बुखार, कफ की शिकायत हो सकती है. ज्यादा गंभीर मामलों में गला और श्वांस नली के जाम होनेसे लोगों के मुंह से सीटी जैसी खरखराहट भी सुनी जा सकती है. कुछ और गंभीर स्थिति में इस वायरस की वजह से लोगों को ब्रोंकियोलाइटिस यानी फेफड़ों में आक्सीजन ले जाने वाली नली में सूजन और निमोनिया की स्थिति पैदा कर सता है. इसके चलते संक्रमितों को अस्प्ताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है. सामान्य मामलों में इस वायरस का असर तीन से पांच दिन तक रहता है.
इन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा
डॉक्टरों के अनुसार इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों को है. यह वायरस बच्चों को ब्रोंकियोलाइटिस यानी फेफड़ों में आक्सीजन ले जाने वाली नली में सूजन और निमोनिया जैसी गंभीर स्थितियों का कारण बन सकता है. इसके अलावा HMPV वायरस से बुजुर्गों ओर कमजोर इम्युनिटी सिस्टम वाले व्यक्तियों पर असर हो सकता है.
- Agra News: सेवा और समर्पण की मिसाल, जय झूलेलाल सेवा संगठन ने रक्तदान शिविर में जुटाया 150 यूनिट रक्त - July 29, 2025
- Agra News: ‘सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय’ में शिला पट्टिका का लोकार्पण, 137 संस्थापक सदस्यों का किया गया सम्मान - July 29, 2025
- Agra News: सावन के पवित्र दिनों दाल बाटी पार्टी का आनंद, महिलाओ ने परिवार के साथ किया ख़ुशी का इजहार - July 29, 2025