आगरा: नाबालिग को अकेला पाकर एक विशेष समुदाय के युवक ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया। बेटी ने शोर मचाया तो आरोपी युवक भाग खड़ा हुआ। इतना ही नहीं आरोपी दोबारा घर पहुँचा और दरवाजा खटखटाने लगा। बेटी ने उसे देखकर अंदर से ताला डाल दिया। युवक बेटी को देख लेने की धमकी देकर फरार हो गया। परिजनों के घर पहुँचने पर बेटी ने आप बीती बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। पीड़िता परिवार ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पूरा मामला थाना सदर क्षेत्र का है। राजपुर चुंगी निवासी पीड़िता और उसका पति चाउमीन की ठेल लगाकर परिवार का भरण पोषण करते है। उनकी एक नाबालिग बेटी और बेटा है। 13 अप्रैल की रात को वह अपने पति व बेटे के साथ चाउमीन की ठेल पर थी और बेटी घर में अकेली थी। तभी पीछे से हुसैन गली का रहने वाला विशेष समुदाय का युवक घर में घुस आया और बेटी को गलत नीयत से दबोच लिया। बेटी ने शोर मचाकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। इसके कुछ देर बाद आरोपी फिर घर पहुँचा और जोर से दरवाजा खटखटाने लगा। बेटी ने उसे देखा तो डर गई और घर में अंदर से ताला लगा लिया। दरवाजा न खुलने पर आरोपी देख लेने की धमकी देकर फरार हो गया।
रात को जब पति और बेटे के साथ घर पहुँची तो बेटी बदहवास अवस्था में थी। उसने पूरी घटना बताई तो पैरों तले जमीन खिसक गयी। उन्होंने सुबह पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोपी गिरफ्तार करने की मांग की.
- दाऊजी का हुरंगा: बलदेव बना देवलोक, हुरियारिनों ने हुरियारों पर की प्रेम के कोड़ों की बरसात - March 15, 2025
- यूपी के पीलीभीत में लापता किशोर का शव कई टुकड़ों में पड़ा मिला, परिजनों जताई हत्या की आशंका - March 15, 2025
- कांशीराम जयंती पर मायावती ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- बसपा ने अपने शासनकाल में अच्छे दिन लाकर दिखाए - March 15, 2025