आगरा। ताजनगरी में साइबर ठगों का जाल इस कदर फैल चुका है कि पढ़े-लिखे लोग भी इनके झांसे में आ रहे हैं। ताजा मामला शास्त्रीपुरम का है जंहा निवासी नेहा सिंह से ‘घर बैठे कमाई’ का लालच देकर ₹2,64,919 की ठगी कर ली गई। पीड़िता की शिकायत है कि लगातार शिकायतें देने के बावजूद पुलिस ने करीब एक साल बाद जनवरी 2026 में एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद अब जांच शुरू की गई है।
पीड़िता के मुताबिक, मई 2025 में उन्हें व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए एक फर्जी कंपनी/ग्रुप से जोड़ा गया।शुरुआत में छोटे-छोटे टास्क देकर कुछ मुनाफा दिखाया गया, जिससे भरोसा बन गया। इसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम जमा कराने का दबाव बनाया।
बताया गया कि 14 मई 2025 को नेहा सिंह से कुल ₹2,64,919 जमा करवा लिए गए। इसके बाद न तो कोई भुगतान किया गया और न ही काम का वादा पूरा हुआ। उल्टा आरोपियों ने ₹4 लाख से ज्यादा की अतिरिक्त रकम की मांग कर दी। जब पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल और थाना सिकंदरा में कई बार शिकायत की, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ।
अब थाना सिकंदरा पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों के बैंक खातों, यूपीआई और डिजिटल ट्रांजैक्शन, आईपी लॉग्स और लोकेशन की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026