आगरा। शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चल रही कार्रवाई अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। विदेशी अधिनियम के तहत सजा पूरी कर चुके 38 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे सभी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला जेल से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों को 13 जनवरी 2023 को सिकंदरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया था कि ये लोग अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश किए थे और आगरा में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे। इसके बाद विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें सजा सुनाई गई थी।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि फरवरी 2022 में सिकंदरा क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-13 स्थित एक अवैध बस्ती में इन बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सत्यापन के बाद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सजा की अवधि पूरी होने के बाद अब विधिक प्रक्रिया के तहत इन्हें उनके देश वापस भेजा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, आगरा से रवाना किए गए सभी नागरिकों को पश्चिम बंगाल पहुंचाकर Border Security Force और Intelligence Bureau के समन्वय से उनके सुपुर्द किया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार 13 जनवरी को बीएसएफ इन्हें सीमा पार कराकर बांग्लादेश भेजेगी।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- मतदाता सूची पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला: विधानसभा और पंचायत वोटर लिस्ट के आंकड़ों में भारी अंतर, चुनाव आयोग से पूछा- ‘कौन सा SIR सही है?’ - January 11, 2026
- Agra News: कोहरे का कहर, बाह में ईको और कैंटर की भिड़ंत, 7 लोग घायल - January 11, 2026
- आगरा जेल से रिहा 38 बांग्लादेशियों की जुबानी घुसपैठ की कहानी; एजेंटों का जाल और फर्जी दस्तावेज, अब भेजे गए बॉर्डर - January 11, 2026