आगरा। शहर में चोरी के एक मामले ने पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाला मोड़ ले लिया। एक जूता कारोबारी ने कार्यालय से 22 लाख रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जांच आगे बढ़ी तो पुलिस के हाथ 97 लाख रुपये नकद लग गए। बरामद रकम की मात्रा देखकर न सिर्फ पुलिस बल्कि अन्य संबंधित विभाग भी सतर्क हो गए हैं।
मामला थाना मदन मोहन गेट क्षेत्र के मोती कटरा इलाके का है। यहां जूता व्यापारी हरीश कुमार वंजानी के कार्यालय में बीती रात चोरी की घटना सामने आई। कार्यालय का बाहरी ताला टूटा हुआ था, जबकि अंदर रखी अलमारी को चाबी से खोला गया था। कारोबारी ने प्रारंभिक तौर पर 20 से 22 लाख रुपये चोरी होने की जानकारी दी।
पुलिस ने जब मामले की गहन जांच शुरू की तो संदेह की सुई कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी पर जाकर टिक गई। पूछताछ के बाद पुलिस टीम उसके घर पहुंची, जहां तलाशी के दौरान 97 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। यह राशि कारोबारी द्वारा बताई गई रकम से कहीं अधिक थी, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया।
जानकारी के अनुसार, तनिष्क ग्रीन अपार्टमेंट, ओल्ड विजय नगर कॉलोनी निवासी हरीश कुमार वंजानी की मोती कटरा में ‘हरमीरा फुट केयर’ नाम से फर्म है। उन्होंने 6 जनवरी को थाना एमएम गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 5 जनवरी की रात दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। अगले दिन सुबह चौकीदार ने फोन कर ताले टूटने की सूचना दी।
कारोबारी के अनुसार, जिस दराज से नकदी चोरी हुई, उसका ताला बंद था और डुप्लीकेट चाबी से उसे खोला गया। इसी बिंदु पर पुलिस को अंदरूनी व्यक्ति की संलिप्तता का शक हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच में जुटी है और नकदी के स्रोत के साथ-साथ अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का विस्तृत खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026