आगरा। शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था हरि बोल ट्रस्ट आगरा द्वारा आयोजित किए जा रहे 11वें विशाल सामूहिक विवाह समारोह और सामूहिक एकादशी उद्यापन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। आयोजन को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों की शनिवार को ट्रस्ट कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पदाधिकारियों ने आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर आपसी समन्वय बनाया और जिम्मेदारियों के वितरण पर भी बातचीत हुई। ट्रस्ट की संस्थापक ममता सिंघल ने बताया कि सभी पदाधिकारी आयोजन को भव्य और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि तैयारियों को और अंतिम रूप देने के लिए ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी। यह बैठक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल के प्रतिष्ठान डॉली पब्लिक स्कूल, सरस्वती नगर, बलकेश्वर महादेव रोड पर दोपहर 3 बजे होगी। बैठक में हरि बोल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
शनिवार को कार्यालय पर हुई बैठक में ममता सिंघल, जितेंद्र गोयल, महावीर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार मित्तल, मोहित अग्रवाल, हरेश पंजाबी, शेखर अग्रवाल, हनी अग्रवाल, बंटू गुप्ता, शिवमंगल गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, शैलू गौतम, प्रखर गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026