Agra, Uttar Pradesh, India. यमुना किनारा रोड स्थित ताज व्यू अपार्टमेंट को आज आगरा नगर निगम ने आदर्श कॉलोनी घोषित किया है।
कॉलोनी निवासी ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग इकठ्ठा करके नित्य उठाया जाता है। साथ ही पूरे परिसर की नियमित सफाई होती है। इस कार्य में हर फ्लैट स्वामी सहयोग करता है।
taj view apartment
ताज व्यू वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजय गोयल को आदर्श कॉलोनी का प्रमाण पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। स्वच्छ भारत मिशन की ओर से थैले वितरित किये गए। सभी फ्लैट ओनर्स ने कॉलोनी को साफ़ सुथरा रखने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, पर्यावरण इंजीनियर पंकज भूषण, पर्यावरण फीडबैक टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
आर्थिक सहयोग की विनम्र अपील यह वेबसाइट किसी की भी काली कमाई द्वारा संचालित नहीं है। यह पत्रकारों का नवाचार है। सकारात्मक रवैया है। हम पीत पत्रकारिता नहीं करते हैं। ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं। जबरन विज्ञापन नहीं लेते हैं। विज्ञापन न देने वाले के खिलाफ खबर भी नहीं छापते हैं। हमने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किसी से भी विज्ञापन नहीं मांगा। हम चाहते हैं यह वेबसाइट धाकड़पन से चले और आत्मनिर्भर बने। वेबसाइट के निरंतर संचालन में आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया हमें विज्ञापन या डोनेशन देकर सहयोग करें।
डॉ. भानु प्रताप सिंह, संपादक
गूगल-पे, पेटीएम 9412652233
Bank: SBI, Shastripuram, Agra
Account: 10318742097
IFSC:SBIN0016266
समाचार और विज्ञापन के लिए सहयोग संपर्क करें- livestorytime1@gmail.com bhanuagra@gmail.com