Agra, Uttar Pradesh, India. क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य रिंकू अग्रवाल ने मांग की है कि ट्रेन संख्या- 59814 आगरा फोर्ट-कोटा पैसेंजर को पुनः पटरी पर दौड़ाया जाये। कोरोना के कारण ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोटा पैसेंजर ट्रेन में अधिकतर आम आदमी सफर करता है क्योंकि यह ट्रेन कैला देवी भवन तक जाती है। कोटा शहर शिक्षा का हब है। अब सरकार द्वारा स्कूलों व कोचिंग खोलने के आदेश पारित कर दिये गये हैं। इस कारण इस ट्रेन में कोटा में पढ़ने वाले छात्र उनके अभिभावक एवं शिक्षक सफर करेगें। आम जन की मांग पर इस ट्रेन का पुनः संचालन किया जाये।
आगरा कैण्ट-हजरत निजामुउद्दीन
मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजकुमार शर्मा ने ट्रेन संख्या-64953 आगरा कैण्ट-हजरत निजामुउद्दीन का पुनःसंचालन किये जाने का आग्रह किया है। श्री शर्मा ने कहा है कि दिल्ली के लिए काफी दैनिक यात्री सफर करते है और अब कोरोना के बाद सभी जगह लॉकडाउन हट गया है, इसलिए दैनिक यात्रियों की मांग है कि शीघ्र ही उक्त ट्रेन का संचालन किया जाये।
आगरा कैण्ट-पलवल मैमो, आगरा फोर्ट-रतलाम जंक्शन
मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की पूर्व सदस्य नीतू अग्रवाल ने ट्रेन संख्या-59812 आगरा फोर्ट-रतलाम जंक्शन एवं ट्रेन संख्या-64957 आगरा कैण्ट-पलवल मैमो को रेल यात्री हित में शीघ्र चलाने जाने की मांग की है। नीतू अग्रवाल ने कहा है कि अब आने वाले दिनों में कई त्योहार आ रहे हैं और अब सरकार ने ऐतिहासिक इमारतों एवं धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश पारित कर दिये हैं। इस कारण रेलयात्रियेां में काफी इजाफा हुआ है। इसलिए उक्त ट्रेन को संचालन पुनः किया जाना अति आवश्यक है।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025