यूपी बोर्ड: 10वीं के बाद 12वीं का रिजल्ट आया, फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप

यूपी बोर्ड: 10वीं के बाद 12वीं का रिजल्ट आया, फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप

REGIONAL


नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रयागराज ऑफिस से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की गई। यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2022) दोपहर 2 बजे घोषित हुआ और अब 12वीं का रिजल्ट 4 बजे जारी कर दिया गया है। छात्रों का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी उपलब्ध है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लगभग 47 लाख से ज्यादा छात्राओं ने यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा दी थी।

फतेहपुर की दिव्यांशी ने 12वीं में किया टॉप, प्रयागराज की अंशिका दूसरे स्थान पर

इंटरमीडिएट में 85.33 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। 12वीं में फतेहपुर की छात्रा दिव्यांशी ने टॉप किया है। जय माँ एसजी एमआईसी राधा नगर की दिव्यांशी को 95.40 फीसदी अंक मिले हैं।

कक्षा 12वीं में दूसरे स्थान पर रही प्रयागराज की अंशिका यादव को कुल 95 फीसदी अंक मिले हैं और वो दूसरे स्‍थान पर रही।

टॉप टेन में 28 मेधावी शामिल हैं, इनमें 14 बालक और 14 बालिकाएं हैं। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 2 परीक्षार्थी हैं, इनमें से एक प्रयागराज की अंशिका यादव और एक बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह हैं। दोनों को 95% अंक मिले हैं और इन्हें 500 में से 475 नंबर हासिल हुए हैं।

हाईस्कूल में कुल 2781654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2525007 उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित एवं 160293 अनुपस्थित रहे।

12वीं के रिजल्‍ट में टॉप टेन 28 मेधावी शामिल हैं, इनमें 14 बालक और 14 बालिकाएं हैं।

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh