Agra, Uttar Pradesh, India. भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज ने मोर्चा खोल दिया है। वाल्मीकि महापंचायत के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के सभी संगठन ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक चौधरी बाबूलाल के खिलाफ नारेबाजी की और बाबूलाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
वाल्मीकि समाज के कई संगठनों में कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभाने वाले श्याम करुणेश का कहना है कि चौधरी बाबूलाल एक जिम्मेदार पद पर हैं। वर्तमान में वो विधायक है और ऐसे में वाल्मीकि समाज के लिए अशोभनीय बयान देना उनके लिए शोभा नहीं देता है। जो उन्होंने कहा है वह संविधान के विरुद्ध है। ऐसे में सिर्फ़ उनके खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के तहत 3(10) की कार्यवाही होनी चाहिए।

वाल्मीकि समाज की ओर से लगातार हो रहे प्रदर्शन और बैठकों का असर विधायक चौधरी बाबूलाल पर भी देखने को मिला। जिला मुख्यालय पर बाल्मीकि समाज के प्रदर्शन के बाद शाम होते होते ही भाजपा के विधायक ने पत्र जारी कर वाल्मीकि समाज से माफी मांगी।
इस पत्र में उन्होंने लिखा कि एक चैनल को इंटरव्यू देते समय वाल्मीकि समाज के लिए जो शब्द निकले हैं, उन पर उन्हें खेद है। वाल्मीकि महापंचायत के प्रवक्ता गौरव बाल्मीकि के साथ मिलकर इस पर उन्होंने खेद भी प्रकट किया है और इसके लिए वह अपने शब्द वापस भी लेते हैं।
भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल की इस पत्र के जारी होने के बाद वाल्मीकि समाज की कुछ नाराजगी जरूर कम हुई है लेकिन उनका कहना है कि कोई न कोई ऐसा विवाद जरूर खड़ा होता है जो उनके समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाता है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025