लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक हिंदू नाबालिग लड़की के साथ मुस्लिम युवकों द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर लड़की के परिवार को पीटा गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैला हुआ है। पुलिस ने मोनीश, आरिश, वसीम, सलमान, शहजाद, परवेज, आशु , समीर, कासिम और नाजिम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र का है। जहां गुरुवार 20 मार्च को मोहल्ला तीरगरान में रहने वाली नाबालिग दलित लड़की अपने घर के बाहर बैडमिंटन) खेल रही थी। तभी बाइक सवार मोनिश और आरिश वहां पहुंचे और उसके साथ छेड़छाड़ की। लड़की ने बताया,कि मैं गली में खेल रही थी, तभी पीछे से बाइक पर ये लड़के आए और मेरे कंधे पर टक्कर मारते हुए गंदी-गंदी बातें कीं। मैं चिल्लाई, मेरी बहन ने भी देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर लड़की के पिता, भाई और चाचा नीचे आए, लेकिन तब तक मोनिश और आरिश गाली-गलौज करते हुए भाग गए।
लड़की ने लड़कों के खिलाफ FIR कराया है। जिसमें उसने बताया कि मोशीन और आरिश ने पहले लड़की के कंधे पर हाथ डाला। फिर कहा कि तू मुझे अच्छी लगती है। तुझे नहीं छोडूंगा। इसके बाद वो लड़की का प्राइवेट पार्ट छूने लगे। लड़की किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंची। लड़की के पिता ने युवकों के घर जाकर आपत्ति जताई तो उन्होंने गन्दी-गन्दी जातिसूचक गलियां दी। उनके ऊपर गर्म खौलता हुआ तेल डाल दिया। इसके बाद हम शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन गए, लेकिन शुरुआत में हमारी सुनवाई नहीं हुई।
लड़की ने आगे बताया कि इसके बाद हम लोग शिकायत करने के लिए आरोपियों की दुकान पर गए, जहां उन्होंने हमारे ऊपर गरम तेल डाल दिया। उन्होंने बत्ती बुझाकर मारपीट की। हमने विरोध किया तो उनके घर वाले भी आ गए और 25-30 लोगों ने हम पर हमला कर दिया। लड़की ने ये भी कहा कि मारपीट में उसके भाई, चाचा और पापा घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।
छेड़छाड़ के विरोध पर हमले का आरोप
आरोप है कि विशेष समुदाय के दबंग लोगों ने छेड़छाड़ की और फिर विरोध करने पर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. माहौल बिगड़ने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मुस्तैद हुई. फिर मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किए जाने के बाद स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.
11 लोगों पर नामजद तो कई अज्ञात पर भी मुकदमा
पुलिस ने गंभीर धाराओं में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया गया कि 11 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने के मोहल्ला तिरगारन का मामला है. घटना के बाद हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है.
जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा : सीओ सदर देवव्रत वाजपेई
सीओ सदर देवव्रत वाजपेई ने बताया कि सोशल मीडिया पर चरथावल थाना क्षेत्र अंतर्गत जो मारपीट हुई। उसका वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आज इसमें एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी कर किया गया है। बाकियों की गिरफ्तारी करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-साभार सहित
- एक तरफ श्मशान में शवों का अंतिम संस्कार, दूसरी तरफ स्टेज पर नाचती हुई बालाएं, लोग बोले- पूरा भूत समाज होगा खुश - March 29, 2025
- Lilavati Hospital and Mayo Clinic Conclude India’s First ‘Nursing Excellence Training Program’ in Mumbai - March 29, 2025
- यूपी के कन्नौज में मस्जिद की सफाई कर रहे युवक की नीचे गिरकर मौत, घटना सीसीटीवी में कैद - March 29, 2025