खाद्य संकट के बीच फसलों में कीड़े लगने की परेशानी से जूझ रहे अफगानिस्तान को भारत ने 40 हज़ार लीटर मैलाथियान कीटनाशक भेजा है. इस मदद के लिए मुंबई स्थित अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास ने भारत का शुक्रिया अदा किया है.
साथ ही भारत में अफगानिस्तान की काउंसलर जनरल ज़ाकिया वारदक ने भी आभार प्रकट करते हुए एक्स पर लिखा- “चाबहार पोर्ट से 40,000 लीटर मैलाथियान कीटनाशक भेजने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद, हम आभारी हैं. इससे हमारी फसलों को कीड़ों से जो नुकसान हो रहा है उसे खत्म किया जा सकेगा और फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा. अफ़ग़ान लोग भारत के इस क़दम की सराहना करते हैं.”
खाने के संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के किसान फसलों पर टिड्डों के हमले से परेशान हैं इससे उत्तरी अफगानिस्तान में फ़सलों को काफ़ी नुकसान हो रहा है.
अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में वापसी के बाद से गहरे संकट से जूझ रही है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय मदद ही अफगानिस्तान की उम्मीद है.
-एजेंसी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025