DM Agra Prabhu N singh

पीएम मोदी का सपना Make in India साकार, वॉन वोलेक्स जर्मनी एंड आईट्रैक इंडस्ट्रीज शुरू, देखें वीडियो

BUSINESS NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने लखनऊ से वर्चुअली की घोषणा

-डीएम और एसएसपी ने मशीन का बटन दबाकर की शुरुआत

आशीष जैन ने पीएम का सपना ‘मेक इन इंडिया’ को पूरा किया

-यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर के पास भी और कोसी में भी बनेगी फैक्ट्री

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आलोक कुमार ने जूता निर्यात में अग्रणी वॉन वोलेक्स जर्मनी एवं आईट्रैक इंडस्ट्रीज का शुभारंभ मंगलवार को लखनऊ से वर्चुअली किया। यह कंपनी शास्त्रीपुरम, सिकंदरा आगरा स्थित ईपीआईपी में है। यमुना एक्सप्रेस-वे और कोसी-कोटवन में भी फैक्ट्री स्थापित की जानी है। यह ऐसी पहली कंपनी है जो स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए जूता निर्माण करती है। इस मौके पर आलोक कुमार कहा कि कोविड-19 के बाद इंटरनेशनल ब्रांड का आगरा से शुरू होना मील का पत्थर है। यह हमारे लिए यह गौरव का क्षण है। आलोक कुमार के साथ जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने फैक्ट्री में उत्पादन प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा की। बाद में डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने दोनों फैक्ट्रीज का भ्रमण किया। उन्होंने आगरा के लिए उपलब्धि बताते हुए शुभकामनाएं दीं।

सरकार सहयोग के लिए तैयार

अलोक कुमार ने कहा कि एनसीआर रीजन में आपके लिए भूमि दी गई है। हम आश्वासन देते हैं कि आपको हर सुविधा प्रदान की जाएगी। यूपी में आने वाले प्रत्येक निवेशक को पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने यूपी सरकार और औद्योगिक विकास विभाग की ओर से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमने इनवेस्ट यूपी स्थापित किया है। इसका नया लोगो लाल रंग का जारी किया है। विशेष सचिव और एमडी पिकअप की देखरेख में स्पेशल डेस्क बनाई गई है। हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनवेस्ट यूपी के अध्यक्ष हैं। दो वाइस चेयरमैन हैं- मंत्री सतीश महाना और सिद्धार्थनाथ सिंह। हमें लगातार सहयोग मिल रहा है। आलोक टंडन का विशेष योगदान है। पूंजीनिवेशकों को आकर्षित करने के लिए पूरा यूपी कैम्पेन मोड में है। करना आपको है, सरकार आपके सहयोग के लिए है।

देश के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया

मेट्रो ग्रुप की एमडी फरहा मलिक ने कहा-  मैं अत्यंत प्रभावित हूं। आगरा आकर फैक्ट्री देखना चाहेंगे। हमें गर्व है कि आपके साथ जुड़े हुए हैं। मेट्रो कंपनी के हेड ब्रांड खालिद एम ने कहा कि यह गर्व की बात है कि वोन वोलेक्स का भारत में उत्पादन शुरू हुआ है। यह प्रधानमंत्री का सपना ‘मेक इन इंडिया’ को पूरा करना है। गॉड फादर ऑफ रिटेल्स के नाम से प्रसिद्ध रफीक मलिक ने आशीष जैन को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देश के सामने उदाहरण प्रस्तुत कर दिया है कि किस तरह से मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्हें खुशी है कि एक युवा ने जूता उत्पादन क्षेत्र में नई पहचान बनाई है। उन्होंने भी उत्पादन शुरू करने की घेषणा की। एफमैक के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा- पूरे देश के जूता उद्योग के लिए गर्व की बात है। यही तो भारत सरकार चाहती थी कि चाइना के उद्योग यहां लगें और आपने इसमें बाजी मार ली। हम पूरा सहयोग करेंगे। इस तरह के संयुक्त उद्यम और लगने चाहिए।

दो और फैकट्री खोली जाएंगीः आशीष जैन

अतिथियों का स्वागत करते हुए कंपनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) आशीष जैन ने बताया कि पिछले पांच साल में यूपी में काफी बदलाव हुआ है। योगी आदित्यनाथ, आलोक कुमार समेत सभी का सहयोग मिला है। इसी का परिणाम है कि यूपी में कई कंपनियां आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि कासा एवर जिम्ब के सहयोग से तत्काल उत्पादन शुरू कर दिया है। यह कंपनी हमारी ग्लोबल पार्टनर हैं। 10 हजार लोगों को रोजगार देंगे। वैन वोलेक्स के शोरूम भी भारत खोले जाएंगे। उत्पादन क्षमता 2.5 मिलियन पेयर वार्षिक की है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर में 10 हजार वर्गमीटर में फैक्ट्री स्थापित की जा रही है। जमीन आवंटन के लिए उन्होंने यूपी सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोसी- कोटवन में कच्चा माल का उत्पादन शुरू करेंगे।

हमने निराशा के दौर में ऊर्जा पैदा कीः सुनील कुमार जैन

कंपनी के एमडी सुनील कुमार जैन ने कहा कि हमारा दायित्व है नई पीढ़ी को आगे लाएं। तकनीकी दृष्टि से हम लोग कमजोर हैं। इस क्षेत्र में मजबूत बनाने की जरूरत है। जूते के कम्पोनेंट्स फिलहाल बाहर से लाने पड़ते हैं, जिसे यहीं पर बनाने की जरूरत है। जो बाहर उपलब्ध है, वह हमें भारत में ही बनाना है तभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा कर पाएंगे। लॉकडाउन में जब हर ओर निराशा थी, तब भी हमने ऊर्जा पैदा करने का प्रयास किया। आप सबने इसमे सहयोग किया। यह दौर तेजी से चलता रहेगा। जैन परिवार आपका शुक्रगुजार है। कंपनी के चेयरमैन राजकुमार जैन चेयरमैन ने आभार जताया।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस मौके पर जर्मनी से सहयोगी एमफ्रेड एवरेज, सीईओ, कासा एवरेज जीएमबीएच, शांता एवर्ज, निदेशक, कासा एवरेज जिम्ब, अलीशा मलिक, वीपी, मेट्रो ग्रुप, जर्मनी से एंड्रीज कुर्ज, ह्यूगो बॉस, वरसैक, डीएजल यूएसए के पूर्व सीईओ और वर्तमान में एशियाई और यूरोपीय देशों के लिए हमारी कंपनी के साझेदार, लोरेंजो वरुक्कीस निदेशक फिन प्रोजेक्ट इटली, राजेश लखियानी, एमडी, शंकर ट्रेडिंग कंपनी दुबई, मोहन कर्णफुली, पूर्व देश प्रबंधक नाइक और प्यूमा, मलेशिया ग्रेस, ग्रोसजेन लिमिटेड, केन्या, सुश्री कौशल्या परेरा, निदेशक, डीएसआई सैमसन श्रीलंका, इस्माइल खान, हेड बीडी, कर्नाफुली ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़, बांग्लादेश, सैंड्रो (इटली), पद्मश्री डॉ, प्रवीन चंद्रा, अध्यक्ष – हार्ट, मेदांता अस्पताल, डॉ. विवेका कुमार, निदेशक – हार्ट मिशन, मैक्स अस्पताल, डॉ. आरएस पारी प्रसिद्ध होमेपैथी चिकित्सक, पूरन डावर, अध्यक्ष एफमैक, गोपाल गुप्ता, अध्यक्ष, गुप्ता ओवरसीज, कौशल्या (श्रीलंका) मोहन पालनिअप्पन (मलेशिया), अर्पण सान्याल, सीरत कोहली, अतीक शेख, सीईओ कासेल (जर्मनी), सैंड्रो (इटली), यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार और अधिशासी अभियंता एके जैन आदि ने वर्चुअली उपस्थित रहकर उद्घाटन समारोह में शिरकत की।

डीएम और एसएसपी ने बटन दबाकर किया शुभारंभ

दोपहर बाद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने वॉन वोलेक्स जर्मनी एंड आई ट्रैक इंडस्ट्रीज का भ्रमण किया। कंपनी के चेयरमैन राजकुमार जैन, एमडी सुनील कुमार जैन और सीईओ आशीष जैन ने उन्हें जूता निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने फीता खोलकर और मशीन का बटन दबाकर उत्पादन कार्य का शुभारंभ किया। दोनों अधिकारियों का स्वागत भी किया गया। संदेश जैन के संचालन में हुए कार्यक्रम में विजय सेठिया, कमल चंद जैन, सुशील जैन, ध्रुव जैन, गौरव जैन, महेन्द्र जैन, आदित्य जैन, प्रदीप तिवारी, अनूप अग्रवाल, रवि अग्रवाल, डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. धमीजा, अजय बुलागन, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. अरुण जैन, हेल्प आगरा के सुरेंद्र सोनी, समर्पण ब्लड बैंक बृजमोहन, संजीव तिवारी, संदीप ढल, सीए अरुण अग्रवाल, सीए मृदुल पाठक, अनुपम भारद्वाज एडवोकेट, अरविंद शर्मा गुड्डू, एडवोकेट अनिल अग्रवाल, राकेश जैन, राकेश अग्रवाल, निखिल जैन, मनोज वोहरा, शुभम सोनी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।