शेमारू उमंग पर जल्द प्रदर्शित होने वाले थ्रिलर शो ‘शमशान चंपा’ ने इसकी शुरुआत से पहले ही दर्शकों के बीच खूब वाहवाही बटोर ली है। इस शो की अनोखी कहानी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। निर्माता गुल खान द्वारा निर्मित इस शो में कई अनुभवी कलाकार शामिल हैं, जैसे तृप्ति मिश्रा और मोनालिसा। तृप्ति मिश्रा शो में चंपा के मुख्य किरदार में नज़र आएँगी। इसी बीच खास खबर यह है कि इस शो की बेहतरीन कास्ट में अब अभिनेता इंद्रजीत मोदी भी जुड़ गए हैं, जो ध्रुव के रहस्यमयी किरदार को निभाएँगे।
इंद्रजीत ने इस किरदार को लेकर अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, “मैं ‘शमशान चंपा’ और इसकी अद्भुत कहानी का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में बहुत उत्साहित हूँ। ध्रुव का किरदार निभाना एक चुनौती है, जिसे मैं पूरे दिल से स्वीकार कर रहा हूँ। उसकी यात्रा एक पारिवारिक सदस्य से लेकर बुरी लत से जूझने वाले व्यक्ति को दर्शाती है और अपने इस किरदार की यात्रा के दौरान वह कैसे इन सभी कठिनाइयों से जूझता है, यह देखना दर्शकों के लिए रोचक होने वाला है। दर्शक ध्रुव को कई उतार-चढ़ावों से गुजरते हुए देखेंगे, लेकिन इस कठिन यात्रा में वे देखेंगे कि कैसे बुराई, अच्छाई के आगे जीतती है। मैं ध्रुव के किरदार के विभिन्न पहलुओं को स्क्रीन पर प्रस्तुत करने को लेकर बहुत उत्सुक हूँ।”
हाल ही में, शो का पहला लुक जारी हुआ है, जिसमें चंपा (तृप्ति मिश्रा द्वारा अभिनीत किरदार) की एक रहस्यमय परिवर्तन की कहानी को उजागर किया गया है, जो एक हादसे के चलते बरगद के पेड़ के नीचे एक डायन के रूप में परिवर्तित हो जाती है। इन डरावने दृश्यों और दिलचस्प कहानी के साथ, ‘शमशान चंपा’ अपने रहस्यमय और रोमांचक कथा के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है।
अधिक जानकारी के लिए बने रहें शेमारू उमंग पर और देखें इसका अपकमिंग शो ‘शमशान चंपा’ जल्द ही।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025