उज्जैन । फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल आज सुबह मध्यप्रदेश के उज्जैन में कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में भस्म आरती के दर्शन करने पहुंचे.
अर्जुन ने भस्म आरती में बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन भी नजर आए. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आकाश गुरु ने बताया कि फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आज लगभग 2 घंटे तक बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन नंदी हॉल से किया.
पुजारी ने बताया कि अभिनेता अर्जुन रामपाल ने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया. बाबा महाकाल का पूजन करने के दौरान अर्जुन रामपाल ॐ नमः शिवाय और जय श्री महाकाल का जाप करते देखे गए. उन्होंने पूजा अर्चना के दौरान अपने मस्तक पर तिलक लगवाया और जय श्री महाकाल का दुपट्टा भी पहना. इसके अलावा उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही.
अर्जुन रामपाल ने मीडिया से कहा, जैसा सुना था उससे कहीं अधिक यहां देखने को मिला है. बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन कर में धन्य हो गया. भस्म आरती ईश्वर से मनुष्य का साक्षात्कार है, जिसे देखकर और यहां होने वाली मंगल ध्वनि से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. मैंने बाबा महाकाल से मनोकामना की है इस मनोकामना के पूर्ण होते ही मैं जल्द से जल्द फिर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आऊंगा.
बताया जाता है कि अर्जुन रामपाल आज पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन आए थे. एक्टर अर्जुन रामपाल ने साल 2001 में फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इससे पहले वह मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमा चुके थे.
- कांशीराम जयंती पर मायावती ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- बसपा ने अपने शासनकाल में अच्छे दिन लाकर दिखाए - March 15, 2025
- वडोदरा में पांच लोगों को रौंदने वाले कार चालक लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया ने पेश की सफाई - March 15, 2025
- Agra News: हार्डी बम कांड स्थल पर गूंजे देशभक्ति के तराने, शहर की विभूतियों को किया गया सम्मानित - March 15, 2025