हाइड्रा से कुचलकर बालक की मौत, ग्रामीणों ने किया जयपुर हाइवे जाम

Crime NATIONAL REGIONAL साक्षात्कार

Agra (Uttar Pradesh, India)। थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव महुअर में सोमवार शाम को एक हाइड्रा ने बालक को कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों ने शव को आगरा जयपुर हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर अछनेरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर जाम को खुलवाया।

ये है घटना
थाना अछनेरा के गांव महुअर निवासी विनय कुमार 3 वर्ष पुत्र नरेश जाटव शाम साढ़े पांच बजे गांव में ही अपनी मां माया देवी के साथ डॉक्टर के पास झुकाम की दवाई लेने के लिए गया था। विनय अपनी मां की अंगुली पकड़कर दवाई लेकर वापस घर आ रहा था। तभी डॉक्टर की दुकान से थोड़ी ही दूरी पर तेज गति में गांव जखा की तरफ जा रहे हाइड्रा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हाइड्रा विनय के सिर के उपर होकर गुजर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक हाइड्रा लेकर मौके से भाग गया। परिवारीजन विनय को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा ले गए। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रखकर लगाया जाम
रात 8 बजे विनय का शव घर पहुंच गया। विनय का शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीण बालक के शव को लेकर आगरा जयपुर हाइवे पर आ गए। उन्होंने हाइवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर अछनेरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने जाम को नही खोला। ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अडे रहे। पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। इस दौरान आगरा जयपुर हाइवे 15 मिनट तक बंद रहा।

शराब पीकर चलाते हैं हाइड्रा
वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि चालक शराब पीकर हाइड्रा चला रहा था। इसी कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने पुलिस को बताया है हाइड्रा का मालिक गांव जखा का रहने वाला है। गांव जखा में कई लोगों के पास हाइड्रा है। चालक शराब पीकर हाइड्रा चलाते है। वह रोजाना महुअर गांव से तेज गति में होकर निकलते है। जिसके कारण गांव में कई हादसे भी हो चुके है। इंस्पेक्टर अछनेरा उदयवीर मलिक ने बताया है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।