abvp sammenal agra

ABVP का प्रचंड शक्ति प्रदर्शन, एबीवीपी डायनामाइट, फोटो देखकर हैरान रह जाएंगे

Education/job

सूरसदन में हुआ छात्र सम्मेलन, संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने भरा जोश और जुनून

स्क्वाड़्रन लीडर एके सिंह ने केन्द्रीय बजट को विद्यार्थियों व युवाओं का हितकारी बताया

भारत माता क जय, वंदे मातरम, नंद के आनंद भये जय विवेकानंद की, छात्रशक्ति-राष्ट्रशक्ति

अबला नहीं तूफान हैं- हम भारत की शान हैं, फूल नहीं चिनगारी हैं- हम भारत की नारी हैं

 

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Agra, Uttar Pradesh, India. सूरसदन प्रेक्षागृह में 1430 छात्र नारे लगा रहे थे- भारत माता की जय, वंदे मातरम, नंद के आनंद भये जय विवेकानंद की, छात्रशक्ति-राष्ट्रशक्ति, एबीवीपी जिन्दाबाद, एबीवीपी डायनामाइट…। न कोई हूटिंग न कोई शूटिंग। न मंच की मारामारी और न आगे बैठने की तैयारी। सर्वत्र जोश और जुनून। सबके सब स्वशासित। यही होता है अनुशासन। आधी से अधिक छात्राएं। मुट्ठी भींचकर कह रही थीं- अबला नहीं तूफान हैं- हम भारत की शान हैं, फूल नहीं चिनगारी हैं- हम भारत की नारी हैं। ऐसा अद्भुत दृश्य जिसने देखा, वह धन्य हो गया।

 

इतने सारे विद्यार्थियों को देखकर सूरसदन जरूर भयभीत हो गया होगा। भय इस बात का कि शोर में कान न फूट जाएं, झगड़ा न हो जाए, किसी बहन के साथ अनहोनी न हो जाए, मंच पर बैठने के लिए कहासुनी न हो जाए, पार्किंग में वाहन गुम न हो जाएं, लेकिन यह क्या, यहां तो एकदम शांति। शोर हो रहा था तो भारत माता की जय का और इसे शोर नहीं कह सकते हैं। यह तो ऐसा नारा है जो शक्तिहीन को शक्ति प्रदान करता है। शिराओं में रक्त को खौलाता है और देश पर मरमिटने की प्रेरणा देता है।

abvp samman
प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं का सम्मान

हम बात कर रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी पहरिषद द्वारा आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन की। इसे “छात्रशक्ति महासंगम” का नाम दिया गया। विद्यार्थियों का संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एकमात्र ऐसा संगठन है जो छात्रशक्ति को राष्ट्रशक्ति के रूप में देखता है। विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्य में राष्ट्र भावना परिलक्षित होती है। सूरसदन प्रेक्षागृह में यह रूप दिखाई दिया। वास्तव में यह विद्यार्थी परिषद का प्रचंड शक्ति प्रदर्शन था। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने विद्यार्थियों में जमकर जोश भरा। उन्होंने कहा कि हमें अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होना है। साथ ही समाजसेवा भी करनी है। गर्मी में चिड़िया के लिए पानी रखना भी समाजसेवा है। जरूरत पड़ने पर हम रक्त भी देते हैं। उन्होंने पूछा कि कितने छात्र रक्तदान कर सकते हैं तो सभी ने हाथ उठाए। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में विद्यार्थियों में संस्कार, सेवा और देशभक्ति का संचार किया। उन्होंने कहा – शिक्षा से लेकर समाजसेवा और सामाजिक उत्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे बड़ा छात्र संगठन अभाविप युवाओं में राष्ट्रीय सेवा और समर्पण की भावना का संचार निरंतर करता रहा है। जब भी देश में देश विरोधी विचारधारा से लोहा लेने की बात आती है तो अभाविप सबसे आगे खड़ा आने वाला छात्र संगठन है।

ABVP guest
सबसे आगे विराजमाना हैं अतिथि।

अध्यक्षता करते हुए एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने विद्यार्थियों का ध्यान केन्द्रीय बजट की ओर खींचा। उन्होंने कहा कि बजट डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और युवाओं पर फोकस है। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का प्रावधान भारत सरकार ने बजट में किया है। भारत सरकार सोच रही है कि युवाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाए ताकि वे हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर सकें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह प्रमोद शर्मा ने कहा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से छात्रों के बीच रहकर कार्य करने वाला संगठन है। ज्ञान, शील, एकता, संगठन की विशेषता जैसा नारा देने वाला अभाविप राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को तैयार कर रहा है। समय-समय कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है।

manoj neekhara
संबोधित कर रहे संगठन मंत्री मनोज नीखरा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को उनके हक के लिए लड़ना सिखाता है। विद्यार्थी परिषद जातिवाद को समाप्त करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है।

 

स्वागत समिति अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों की समस्याओं को लेकर कैंपस के साथ- साथ पूरे देश व प्रदेश में समाज के कार्य में भी अपनी अग्रिम भूमिका निभा रही है। जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन कर विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रवाद की भावनाओं को जाग्रत करने का काम विद्यार्थी परिषद करेगा। इसको लेकर आज आगरा में छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ है। इसके लिए आगरा महानगर के कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।

abvp agra sammelan
मंच से सूरसदन का दृश्य।

महानगर अध्यक्ष डॉ बीके अग्रवाल ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए बताया कि परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इसे लेकर जिलास्तर तक सभी प्रांतों के जिलों में छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

abvp photo
अतिथियों ने किया दीप प्रज्ज्वलन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सम्मेलन व छात्र उद्घोष कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रशांत गुप्ता, मुख्य वक्ता मनोज नीखरा, स्वागत समिति अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. बीके अग्रवाल, महानगर मंत्री तान्या सिंह ने ज्ञान की देवी मां शारदे एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

ABVP students
पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी जुटे।
Dr. Bhanu Pratap Singh