भव्य राम मंदिर में रोजाना तीन बार आरती की जाएगी। इसके लिए बुकिंग 28 दिसंबर से शुरू हो गई है। सुबह 6.30 बजे, दोपहर 12 बजे और शाम में 7.30 बजे आरती होगी। हर आरती में अधिकतम 30 श्रद्धालु शामिल हो सकेंगे। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पोर्टल से आरती के लिए ऑनलाइन पास बन रहा है। ऑनलाइन आवेदन के बाद पास अयोध्या में काउंटर से पास की हार्ड कॉपी लेनी पड़ेगी। आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र से श्रद्धालु बुकिंग करा सकते हैं। सुबह श्रृंगार आरती, दोपहर में भोग आरती और शाम में संध्या आरती की जाएगी।
सेक्शन मैनेजर ध्रुवेश मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा कारणों से अभी आरती के लिए सीमित पास जारी किए जा रहे हैं। भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। आरती पास बनवाने के लिए श्रद्धालुओं के पास आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज होना चाहिए।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले आइने में अपना चेहरा देखेंगे रामलला
भगवान राम की मूर्ति बनकर तैयार है। प्राण प्रतिष्ठा के समय 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की आंखों से जिस समय पट्टी हटाई जाएगी, उस वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। मोदी रामलला को पहली बार आईना दिखाएंगे, जिसमें रामलला अपना चेहरा देखेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह का पर्दा बंद रहेगा। पट्टी हटाने के बाद मूर्ति को आईना दिखाने का विधान है, जिससे की सबसे पहले खुद भगवान अपना चेहरा देख सकें। इस विधान का निर्वाहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रामलला की पहली आरती भी पीएम मोदी उतारेंगे।
आचार्यों की तीन टीम कराएगी प्राण प्रतिष्ठा
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक आचार्यों की तीन टीम कराएगी, काशी सहित कई प्रांतों के 121 आचार्य अनुष्ठान कराएँगे। सभी आचार्यों की तीन टीम का गठन किया गया है।
-एजेंसी
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025