आगरा। समाजवादी पार्टी कार्यालय फतेहाबाद पर उपचुनाव के आए नतीजों में मैनपुरी लोकसभा, खतौली विधानसभा के समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की जिसमें समाजवादियों ने कहा की मैनपुरी में अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए मैनपुरी में भाजपा के कई दिग्गज नेता के बूथ पर भाजपा के दिग्गज अपने बूथ तक हार गए, रामपुर भी छल कपट से भाजपा ने अपने सत्ता के दुरुपयोग करके जीत हासिल की जनता ने समाजवादी पार्टी को मत देकर भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है।
महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा यह जीत जनता की है यह चुनाव तानाशाही हिटलर शाही सरकार और जनता के बीच था, झूठे जुमले का ख्वाब दिखाकर जनता को इस भाजपा ने ठगने के अलावा कुछ नहीं दिया आप लोगों ने देखा किस तरह से भाजपा ने जनता को घरों से बाहर निकलने से वोट डालने को रोका क्योंकि भाजपा जानती है जनता समझ चुकी है अब इनकी झूठे जुमले में नहीं आएगी यह जीत जनता की हुई है इससे निश्चित ही आने वाले नगर निगम के चुनाव में अधिक से अधिक बढ़ती महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता वोट करेगी अधिक से अधिक पार्षद विजई बनाएगी एवं इस बार आगरा का मेयर भी समाजवादी पार्टी का होगा। मौजूद रहे कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, उपाध्यक्ष बबलू शरीफ, सचिन शर्मा, समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025