Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। संस्था सारथी परिवार द्वारा आयोजित चार दिवसीय कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक उत्सव 2020 के प्रथम दिवस गायन प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजयी प्रतिभाओं को पुरूष्कार प्रदान किये गये। एक शाम किसानों के नाम काव्य संध्या में राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। आयोजन में कानपुर से आये रंगकर्मी संजीबा की चित्र प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही।
आगरा की श्रेया शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मुकुन्द शर्मा द्वितीय तथा स्नेहा तीसरे स्थान पर रहीं
बुधवार को कार्यक्रम स्थल अग्रवाटिका में पहले दिन गायन प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमें मथुरा के अलावा आगरा, अलीगढ़, भरतपुर, बुलंदशहर आदि जनपदों से 42 प्रतियोगियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कॉर्डीनेटर एकता जैन ने बताया कि तीन राउन्ड के ऑडिशन में जूनीयर वर्ग में आगरा की श्रेया शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मुकुन्द शर्मा द्वितीय तथा स्नेहा तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
सीनियर वर्ग में मथुरा के हरिओम प्रथम, भरतपुर के निखिल शर्मा ने दूसरा तथा मथुरा के निशांक सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में आगरा से गायक विजय गौतम एवं मथुरा से कीर्ति शर्मा शामिल रहे। एकंरिंग विकास शर्मा एवं अभिनव मिश्रा ने निभाई। प्रीति, विशाल, सुमन, तनिष्का आदि ने सहयोग किया।
आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिसमें उदयपुर से आये अजात शत्रु, बिहार से शम्भु शिखर, लखनऊ से कमल आग्नेय, पीलीभीत से एकता भारती एवं नोयडा से आये अमित शर्मा आदि कवियों ने काव्यपाठ किया। लोकदल के डॉ. अशोक अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
रंगकर्मी संजीबा की कविता चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी जिसे लोगों ने बहुत पसन्द किया
इससे पूर्व आयोजन में कानपुर से आये रंगकर्मी संजीबा की कविता चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी जिसे लोगों ने बहुत पसन्द किया। इस अवसर पर लोकदल के योगेश पचहरा, लोकेन्द्र, राधारानी रोटी बैंक के संजय पंडित, चन्द्रशेखर गोड़, जगदीश समंदर, दीपक गोस्वामी, मोहित, ललित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन संस्था सचिव मफतलाल अग्रवाल ने किया ।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025