Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh. Bharat, India. हड्डी सर्जन (ऑर्थोपेडिक सर्जन) डॉ. नरेश अग्रवाल के घर में नरकंकाल मिला है। यह जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई। आसपास के लोग नरकंकाल देखने लिए आ गए। तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। लोग कहने लगे कि किसी की हत्या कर हड्डियां यहां रख दी गईं।
घटना अछनेरा कस्बा की है। कुछ माह पूर्व अछनेरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने एक पुराना मकान डॉ. नरेश अग्रवाल से खरीदा था। वे इसे तुड़वा रहे थे ताकि नया मकान बनाया जा सके। पिछले दिन मकान को तोड़ते समय एक बक्सा मिली। मजदूरों को लगा कि बक्से में खजाना होगा। इस बक्से को खोलकर देखा तो इसमें हड्डिया मिलीं। मजदूरों ने हड्डियां देखीं तो घबरा गए। मजदूर काम छोड़कर भाग गए। उन्हें भूत-प्रेत का डर सताने लगा। फिर तो तमाम लोग मौके पर नरकंकाल देखने पहुंच गए। यह नरकंकाल अलग-अलग हड्डियों के रूप में है।
सूचना मिली तो अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंची। बक्से को हडड्डियों के साथ सील किया। जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर प्रतीत होता है कि यह नकली नरकंकाल है। फिर भी विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। नरकंकाल असली हो या नकली, मीडिया को मसाला मिल गया है। लोग भी चटखारे लेकर चर्चाएं कर रहे हैं।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025