एक्टर प्रकाश राज ने हाल ही में चंद्रयान-3 मिशन का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। अब इस मामले में उनके ऊपर कर्नाटक के बगलकोट जिले के पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हो गई है।
प्रकाश के खिलाफ यह FIR हिंदू संगठन के लीडर्स ने दर्ज करवाई है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश के खिलाफ उचित एक्शन की मांग की है।
प्रकाश ने शेयर किया था यह पोस्ट
एक्टर ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक फोटो शेयर किया था। इस कैरीकैचर में एक आदमी लुंगी और शर्ट पहने चाय डाल रहा था। इसे शेयर करते हुए प्रकाश ने लिखा था, ‘चंद्रयान से पहला फोटो सामने आया है..
इस पोस्ट को शेयर करने के बाद जब यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल किया तो प्रकाश ने खुद को दो ट्वीट के जरिए डिफेंड किया था।
बोले, नफरत को नफरत ही दिखेगी
प्रकाश ने पहला ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था- ‘नफरत को सिर्फ नफरत ही दिखाई देती है। मैं आर्मस्ट्रॉन्ग के दौर के एक जोक का रेफरेंस दे रहा था। अपने केरल के चायवाले को सेलिब्रेट कर रहा था… पर ट्रोलर्स को कौन सा चायवाला नजर आया? अगर आपको मजाक समझ ना आए तो मजाक आप पर ही होता है.. ग्रो अप..’
मलयाली चायवाले की कहानी शेयर की
दूसरे ट्वीट में एक्टर ने लिखा- ‘अटेंशन जो लोग सिर्फ एक चायवाले को जानते हैं, उनके लिए मैं गर्व के साथ हमारे मलयाली चायवाले की कहानी शेयर कर रहा हूं जो हमें 1960 के दौर से इंस्पायर कर रहा है। एजुकेटेड होना चाहते हैं तो प्लीज पढ़ें।’
प्रकाश राज ने इस पोस्ट के साथ नील आर्मस्ट्रॉन्ग और मलयाली चायवाले की कहानी भी शेयर की।
यूजर्स ने जमकर किया था ट्रोल
इससे पहले कई यूजर्स ने प्रकाश को जमकर ट्रोल किया था। कुछ यूजर्स ने तो उनकी नेशनलिटी तक पर सवाल उठाए थे। लोगों का कहना था कि चंद्रयान 3 देश के गर्व से जुड़ा हुआ है।
- ताजमहल पर वीकेंड को उमड़ी भारी भीड़, पार्किंग और सड़क पर जाम, विदेशी सैलानी भी पहुंचे भारी संख्या में - October 26, 2025
- Agra News: ताजमहल के आसपास पर्यटकों को ठगने वाले 6 दलाल गिरफ्तार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन - October 26, 2025
- मुंबई के फोर बंगले गुरुद्वारा में दिखेगी सेवा और श्रद्धा की जुगलबंदी - October 26, 2025