Live Story Time
Maharajganj, Uttar Pradesh, India. नशीली दवा की बरामदगी के मामले में गैंगस्टर में निरुद्ध एक आरोपी की संपत्ति प्रशासन ने शनिवार को कुर्क कर ली। नौतनवा के बरगदवा में एसडीएम व सीओ ने आरोपी के गांव में डुग्गी-मुनादी कराकर उसका पांच कमरे का मकान, खेत, बाइक आदि मिलाकर 2.90 करोड़ की संपत्ति कुर्क की। आरोपी की संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
बरगदवा स्थित दिनेश मेडिकल स्टोर से पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये कीमत की नशीली दवाएं पिछले साल बरामद की गई थीं। इस मामले में आरोपी दिनेश रौनियार के विरुद्ध एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी। शनिवार दोपहर एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमर सिंह, सीओ आभा सिंह व बरगदवा एसओ दिनेश कुमार राजस्व टीम एवं पुलिस फोर्स के साथ दिनेश मेडिकल स्टोर के संचालक दिनेश रौनियार के घर पहुंचकर डुग्गी-मुनादी कराई। गांव स्थित उसका पांच कमरे का मकान व गोदाम सील कर कुर्की नोटिस चस्पा करा दिया। इसके बाद आरोपी के देवघट्टी व बरगदवा गांव में स्थित 0.93 हेक्टेयर खेत में सीमांकन कर लाल झंडी लगाकर कुर्क कर लिया गया। इससे आसपास हड़कंप का माहौल बना रहा। एसओ दिनेश कुमार ने बताया कि कुल 2.90 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।
पिछले साल मिली थी नशीली दवाओं की खेप
दिनेश मेडिकल स्टोर की दुकान व गोदाम से टीम ने बीते 3 फरवरी, 2022 को भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप बरामद की थी। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई थी। इस मामले में 31 मई, 2022 को गैंगस्टर एक्ट में उसे जेल भेजा गया। इस समय दिनेश जमानत पर बाहर है।
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025