आगरा/बाह। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत शिकोहाबाद बटेश्वर मार्ग पर नौरंगी घाट पुल फिरोजाबाद सीमा के पास सुनसान इलाके में स्थित पुलिस सहायता केंद्र का सोमवार की शाम को पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेंद्र मीणा द्वारा उद्घाटन किया गया।
अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस द्वारा नए कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित पुलिस सहायता केंद्र का लोकार्पण करने पर पुलिस उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि इस सुनसान मार्ग पर पुलिस सहायता केंद्र से लोगों को पूरी सहायता मिलेगी एवं सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस मार्ग से गुजरने संदिग्ध व्यक्ति वाहन पर पूरी तरह से नजर रखी जा सकेगी।
ऐसी स्थिति में कोई भी अपराध करके भागता है तो सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो जाएगा। और अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को आसानी होगी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। इस दौरान एसीपी बाह रविंद्र कुमार, थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्टर: नीरज परिहार
- एपस्टीन विवाद में आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी: पवन खेड़ा ने पूछे तीन सवाल, विदेश मंत्रालय ने दावों को किया सिरे से खारिज - January 31, 2026
- एपस्टीन ई-मेल विवाद: विदेश मंत्रालय ने दावों को नकारा, कहा- ‘इजराइल यात्रा’ को छोड़कर बाकी सब झूठ और बकवास - January 31, 2026
- यूपी के 33 पुलिसकर्मियों पर गिरेगी सीबीआई जांच की गाज, निर्दोष को लूट-चोरी में फंसाने के मामले में बड़ा एक्शन - January 31, 2026