Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। बुधवार को कस्बा बल्देव में अवैरनी चौराहे पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। रालोद जिलाध्यक्ष रामरसपाल पौनियां के नेतृत्व किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। पुतला फूंकने के बाद जिलाध्यक्ष पौनियाँ सड़क पर धरने पर बैठ गए।
जयन्त चौधरी पर जिन पुलिसकर्मियों ने लाठी चलाई है व तत्काल बर्खास्त हों
धरने पर बैठकर समस्त कार्यकर्ताओं मोदी योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिलाध्यक्ष पौनियाँ ने कहा कि किसान नेता माननीय जयन्त चौधरी पर जिन अधिकारियों के इशारे पर व जिन पुलिसकर्मियों ने लाठी चलाई है व तत्काल बर्खास्त हों अगर ऐसा नही होता है तो राष्ट्रीय लोकदल बहुत जल्दी सड़क पर उतर कर जनांदोलन करेगा।
प्रदर्शन में पूर्व विधायक नवाव सिंह, राजेन्द्र सिकरवार बल्देव प्रमुख राजपाल भरंगर, युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर यदुवीर सिसौदिया, रामवीर भरंगर, विवेक देशवार, राकेश भरंगर, प्रधान कमल धोबी, रोहित प्रताप, जयपाल प्रधान, शीशपाल प्रधान, महेश प्रधान, मोतीराम बौद्ध, बौहरे अजय सिकरवार, डा गुरुदेव परिहार, मुकेश भरंगर, खुशी पहलवान, नरेंद्र सिकरवार, दिवाकर चौधरी, सुनील भरंगर, रतनवीर चौधरी, संतोष भरंगर, नरेंद्र सिकरवार, भूरा छौंकर, योगेन्द्र छौंकर, मेघश्याम सिंह, श्यामपाल सिंह, दरोगा सुभाष सिकरवार, विकास सिकरवार, तेजपाल तोमर, अनुज चौधरी, विनय देशवार, बंटी देशवार, आकाश देशवार, संतोष सिकरवार, गोविंद पाठक, सचिन कुमार, ओके हरिओम गौतम, सनी बाल्मीक, वीरेंद्र सिकरवार, विपिन चौधरी ,बीनू परिहार, सियाराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025
- Doctor’s Day 2025: Leading Health Experts Offer Practical Tips for Lifelong Wellness - July 1, 2025