लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार को बीसी सखी का राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा,’पीएम मोदी ने जनधन योजना की शुरुआत की थी। DBT के जरिए 3.2 लाख करोड़ लोगों के खाते में पहुंचा है। कोरोना काल में प्रयागराज से बीसी सखी के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था। यूपी में महिला शक्ति बैंक की एक मिनी ब्रांच के रूप में काम कर रहा हैं। हर ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय यानी मिनी सचिवालय के निर्माण के कार्यक्रम को भी अंतिम पायदान पर पहुंचा दिया है। अब यही पर बीसी सखियां बैंठेगी।’
कोरोना काल में हुई थी बीसी सखी का शुभारंभ
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है। आज 75 जिलों के 835 ग्राम पंचायतों में अलग-अलग स्टॉल भी लगाया जा रहा है। दीदियों को लखपति बनाने का काम सरकार कर रही है। अब गांव में जाने पर बीसी सखियों के नाम से ही उनके घर की पहचान होती है। हर घर से परिवार को जोड़ कर महिला सशक्तिकरण में यूपी देश में प्रथम स्थान मिला है।अभी तो ये झांकी है, पूरी पिक्चर बाकी है।”
सीएम योगी कहा, ” अब सचिवालय केवल लखनऊ में ही नहीं होगा। हर गांव में एक सचिवालय होगा। वहां पर बीसी सखी के बैठने की व्यवस्था की गई है। ग्राम पंचायत से पंचायती राज से या किसी भी विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण कागज पंचायत में ही बनेंगे। 56000 से भी ज्यादा ग्राम पंचायतों में बैंकिंग लेनदेन की कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। पिछले 6 सालों के अंदर लगभग 5400000 गरीबों को 11 आवास की सुविधा मिली है। यह सुशासन का सबसे बड़ा लक्ष्य है।”
गिरिराज सिंह बोले- देश डिजिटल ट्रांजेक्शन में पहले स्थान पर
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा , ” जब से देश में पीएम मोदी की अगुवाई में 10 करोड़ दीदी योजना से जुड़ी है। आज बैंकों का समर्थन 6.50 लाख करोड़ से ज्यादा है। पहले मात्र 2100 करोड़ था। आज देश डिजिटल ट्रांजेक्शन में पहले स्थान पर है। आज देश के सरकारी और प्राइवेट हर बैंकों में बीसी सखी है।” उन्होंने कहा,” पीएम मोदी ने 32 लाख करोड़ का DBT किया है। एक पैसे का भी ही फेर नही हुआ है। कोरोना काल में हर दीदी के जनधन खाते में 1.5 लाख रुपए पहुंचे है।आने वाले दिनों में हमने 45 लाख घरों में जाने का लक्ष्य लिया है। जिससे देश की हर दीदी लखपति हो”
– एजेंसी
- India vs Sri Lanka Physical Disability T20 Series Grows with Wilspoke Sports’ Commitment to Inclusive Cricket - April 17, 2025
- विश्व विरासत दिवस: अपनी पहचान के लिए संघर्षरत आगरा को कब मिलेगा विरासत का ताज? - April 17, 2025
- Agra News: गढ़ी रामी में डीजे की आवाज को लेकर बवाल, दूल्हे समेत बारातियों की दबंगों ने की पिटाई - April 17, 2025